ये है दुनिया का सबसे महंगा मास्क, जड़े है हीरे, जानें कीमत
By: Priyanka Maheshwari Mon, 10 Aug 2020 4:48:32
इजरायली जूलरी कंपनी दावा किया है कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनिया का सबसे महंगा मास्क बनाने का काम कर रही है। यह मास्क सोने, हीरे से बना हुआ जिसकी कीमत 1.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 11 करोड़ रुपये है। डिजाइनर आइजैक लेवी ने कहा कि 18 कैरेट सफेद सोने के मास्क को 3,600 सफेद और काले हीरे से सजाया जाएगा और खरीदार के अनुरोध पर टॉप रेटेड एन 99 फिल्टर से सुसज्जित किया जाएगा। एक खरीददार की मांग पर इसे बनाया जा रहा है।
यवेल कंपनी के मालिक लेवी ने कहा कि खरीदार की दो अन्य मांगें थीं। पहली ये कि यह साल के अंत तक पूरा हो जाए और दूसरी कि यह दुनिया का सबसे महंगा मास्क बने। लेवी ने क्रेता की पहचान उजागर करने से मना कर दिया लेकिन इतना जरूर बताया कि वह अमेरिका में रहने वाले एक चीनी उद्योगपति हैं। यरुशलम के पास अपने कारखाने में एक साक्षात्कार में, लेवी ने हीरे में ढके हुए मास्क के कई टुकड़े दिखाए। उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि इस मास्क के जरिए इस बेहद चुनौतीपूर्ण समय में मेरे कर्मचारियों को काम मिला।'
लेवी ने कहा, 'पैसे से शायद सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता लेकिन पैसे से ये बहुत महंगा कोरोना वायरस मास्क को खरीदा जा सकता है। इसे वो व्यक्ति पहनना चाहता है और घूमना चाहता है तो इससे वो खुश हो जाएगा।'
ये भी पढ़े :
# रातों-रात लाखों का मालिक बना मध्य प्रदेश का यह मजदूर, जानें कैसे
# लड़का करना चाहता था गर्लफ्रेंड को प्रपोज, जलाई सैकड़ों मोमबत्तियां, लेकिन जो हुआ वो सोच से परे
# यहां शादी के लिए तरस रही लड़कियां, नहीं मिल रहे लड़के
# यह किस्सा जानकर कहीं आप भी मोमोज से नफरत ना करने लगें
# इंस्टाग्राम पर मशहूर है ये कुत्ता, करता हैं एक बड़े शोरूम में ‘सेल्समैन’ की नौकरी