कोरोना से बचने के लिए पर्चियों को चिमटे से पकड़ आयरन कर रहे बैंककर्मी, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Apr 2020 5:18:05

कोरोना से बचने के लिए पर्चियों को चिमटे से पकड़ आयरन कर रहे बैंककर्मी, वीडियो वायरल

संकट हो तो इससे निकलने के लिए इंसान क्या-कुछ नहीं करता है। वैसे भी हमारा देश जुगाड़ों के लिए मशहूर है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए भी लोग अपनी-अपनी समझ से जुगाड़ लगा रहे हैं। चूंकि कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस ज्यादा की गर्मी में ऐक्टिव नहीं रह पाता है, इसलिए बैंककर्मी ने उसे निष्क्रिय करने का अपना तरीका निकाल लिया। दरअसल, गुजरात के एक बैंककर्मी का बहुत मजेदार वीडियो सामने आया है। यह वीडियो हरियाणा कैडर के आईपीएस पंकज नैन ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'इस बैंक कैशियर को सलाम। सभी वायरस को मार रहे हैं।'

वीडियो में बैंककर्मी जमा/निकासी की पर्ची को चिमटे से पकड़ते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, वह पर्ची को कोरोना मुक्त करने के लिए उस पर आयरन भी करते हैं। फिर जाकर दस्ताने पहने हाथों से पकड़ते हैं और आगे का काम करते हैं। इसके लिए उन्होंने बगल की टेबल पर आयरन लगा रखा है। जैसे ही कोई पर्ची आती है, वो चिमटे से पकड़कर उस टेबल पर रखते हैं और फिर आयरन कर सामने के टेबल पर लाते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com