कोरोना की वजह से एक पायलट को बनना पड़ा फूड डिलीवरी बॉय, दिल दुखाने वाली खबर

By: Ankur Sat, 20 June 2020 3:34:35

कोरोना की वजह से एक पायलट को बनना पड़ा फूड डिलीवरी बॉय, दिल दुखाने वाली खबर

कोरोना का कहर समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है और संक्रमितों की संख्या में हर दिन 1 लाख से भी ऊपर का इजाफा हो रहा हैं। इसके संक्रमण पर काबू पाने के लिए देश-दुनिया में लॉकडाउन किया गया था। लेकिन इसी के साथ ही लोगों के रोजगार छिनने की समस्या खड़ी हो गई और कई लोगों को अपना पेट पालने के के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ रही हैं। ऐसा ही कुछ से कई कर्मिशियल पायलट के साथ चल रहा हैं क्योंकि एविएशन सेक्टर भी मंदा चलने लगा हैं। थाईलैंड के इस पायलट को ही देख लीजिए, जो कभी नीले आसमान में उड़ाता था लेकिन आज डिलीवरी बॉय बनकर घर-घर सामान पहुंचा रहा है।

weird news,weird incident,coronavirus,food delivery boy,pilot become delivery boy ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, कोरोनावायरस, भोजन की डिलीवरी, पायलट बना डिलीवरी बॉय

बता दें की 42 वर्षीय को-पायलट Nakarin Inta पिछले 4 वर्षों से कमर्शियल पायलट के तौर पर काम कर रहे थे। लेकिन कोरोना के चलते उन्हें एक पायलट से फूड डिलीवरी बॉय बना दिया है। इस बारें में उन्होंने कहा, ‘एयरलाइंस ने अपने अधिकतर कर्मचारियों को बिना सैलरी के छुट्टी पर भेज दिया है। हालांकि, जिन कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है वो ना के बराबर है। और हां, कईयों को नौकरी से भी निकाला गया है। ’ वो आगे बताते हैं, ‘इस मुश्किल समय में मेरे बहुत से साथी साइड जॉब्स कर रहे हैं। सबको काम पर लौटने का इंतजार है। इनमें से कई ऐसे भी हैं जिन्हें नौकरी से नहीं निकाला गया है। लेकिन उन्हें जरूरी उड़ान के ही पैसे दिए जा रहे हैं। ’ उन्होंने मीडिया से कहा कि एक पायलट के तौर पर वो महीने के 4 से 6 लाख रुपये कमा लेते थे। लेकिन कोरोना संकट के दौरान उनके लिए 2 हजार रुपये कमाना भी बड़ी बात हो गई है।

वो आगे कहते हैं, ‘मैं अपने साथियों, कप्तान, केबिन क्रू, डिस्पैचर और अन्य कर्मचारियों को काफी याद करता हूं। और हां, जब यादों का यह इमोशन मुझ पर हावी होता है तो मैं आसमान में उड़ते किसी जहाज को देखने लगता हूं। ’ आपको बता दें की जो लाखों कमाई की नौकरी करता था वो अब एक डिलीवरी बॉय के तौर पर काम कर रहे है। इस बारें में Nakarin बताते हैं, ‘जब मुझे पहली बार ऑर्डर मिला और मैंने उसे कस्टमर तक पहुंचाया तो वह अनुभव काफी अलग सा था। उस वक्त मुझे लगा कि हां मैं ये काम कर सकता हूं। ’ हालांकि, उन्हें इंतजार है फिर से आसमान में उड़ने का। क्योंकि पायलट बनना उनका बचपन का सपना जो था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com