अपनी सवारियों को कोरोना से बचाने के लिए ऑटोवाले ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 June 2020 1:10:39
कोरोना वायरस संक्रमण से बचने का फिलहाल अभी दो ही तरीका है। पहला हाथों की सफाई और दूसरा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना। ऐसे में देश में अब अनलॉक 1।0 के तहत देश में परिवहन सेवाएं जिसमें कैब और ऑटो भी शामिल हैं उन्हें चलाने की छूट दे दी गई है। ऐसे में परिवहन सेवा का इस्तेमाल करना कई बार यात्रियों को परेशानी में भी डाल सकता है। ऐसे में एक ऑटोवाले अपनी सवारियों के लिए ऑटो में वॉश बेसिन लगा रखा है। वॉश बेसिन के साथ ही हैंडवॉश भी रखा गया है और ऑटो में पानी की बॉटल भी फिट की गई है। ऑटो में बैठने और उससे उतरने के समय यात्री से इसका इस्तेमाल करने के लिए भी कहा जाता है। कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया (social media) पर इस ऑटोवाले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग ऑटोवाले की तारीफ भी कर रहे है। इस वीडियो को @Autowaala के नाम के ट्विटर पेज ने शेयर किया गया है।
Corona Virus ka bilkul ricks nahi lene ka pic.twitter.com/I2uWJ82Fzm
— Autowaala (@Autowaala) June 15, 2020
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ड्राइवर ने ऑटो में आर्टिफिशियल घास लगाई है और दो गमले भी लगे हुए हैं। कोरोनावायरस से यात्रियों को बचाने के लिए ऑटो की पिछली सीट पर वॉश बेसिन लगाई गई है जबकि पानी की एक कैन फिट की गई है। इस ऑटो की सफाई देखकर ही हर कोई इसमें बैठना चाहेगा। इस वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'कोरोना वायरस का बिल्कुल रिस्क नहीं लेने का।'
इस वीडियो को 15 जून को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 6 हाजर 670 लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही इस वीडियो को 200 से ज्यादा लाइक्स और 70 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।