इस गांव में पिछले 18 साल से नहीं हुआ एक भी बच्चा पैदा, पुतलों से की जा रही कमी पूरी

By: Ankur Wed, 25 Dec 2019 10:41:55

इस गांव में पिछले 18 साल से नहीं हुआ एक भी बच्चा पैदा, पुतलों से की जा रही कमी पूरी

किसी भी समाज का भविष्य उसके बच्चे होते हैं जो आने वाले कल को संवारेंगे। लेकिन जरा सोचिए कि बच्चे पैदा होने ही बंद हो जाए तो कैसा भविष्य। ऐसा ही कुछ देखने को मिलता हैं जापान के घोस्ट विलेज यानी भूतों का गांव कहा जाने वाले नोगोरो गांव में। इस गांव में पीछले 18 साला से एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ हैं और इस कमी को पूरा करने के लिए यहां पर बच्चों के पुतले लगाए जा रहे हैं।

weird news,weird village,weird idea,child mannequin,child not being born in village,japan ,अनोखी खबर, अनोखा गांव, अनोखा आईडिया, बच्चों का पुतला, 18 साल से नहीं हुआ बच्चे पैदा

खुश रहने और दूसरों को रखने की इस तरकीब की शुरुआत की सुकुमी आयानो ने। 70 वर्षीय आयानो बंद हो चुके स्कूलों की रौनक को पुतलों के जरिए लौटाने की कोशिश कर रही हैं। आयानो कहती हैं, इस गांव में किसी बच्चे का जन्म हुए एक एक लंबा समय बीत चुका है। आयानो पिछले 7 सालों से डॉल फेस्टिवल को बढ़ावा दे रही हैं। उनकी इच्छा है यहां ज्यादा से ज्यादा बच्चे दिखें, इसलिए जगह-जगह बच्चों के पुतले बनाकर लगा रही हैं।

जापान की आबादी तेजी से बूढ़ी हो रही है यानी यहां बुजुर्ग लोगों की संख्या ज्यादा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की संख्या काफी हद तक कम है। ऐसे क्षेत्रों में लगातार जन्मदर गिरने के कारण रोजगार के अवसर भी खत्म हो रहे हैं। लाइफस्टाइल का स्तर गिर रहा है। नोगोरो की भी 40 फीसदी से अधिक आबादी की उम्र 65 साल से भी ज्यादा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com