इस मिर्च को खाकर ना जाने कहां-कहां से निकलेगा धुआं, सामान्य से 400 गुना तीखी

By: Ankur Mon, 08 June 2020 5:22:36

इस मिर्च को खाकर ना जाने कहां-कहां से निकलेगा धुआं, सामान्य से 400 गुना तीखी

भारत देश में खानपान के कई रंग दिखाई देते हैं जिसमें कहीं कम मसालों का उपयोग होता हैं तो कहीं चटाकेदार स्वाद का जायका। लेकिन अधिकांश जगह देखा जाता हैं कि लोगों को मिर्ची बहुत तीखी खाने की चाहत होती हैं फिर चाहे मुंह ही जल जाए। ऐसे में आपकी ख्वाहिश पूरी करेगी 'कैरोलीना रीपर' जो कि सामान्य मिर्ची से 400 गुना तीखी होती हैं और इसको खाने के बाद ना जाने कहां-कहां से धुआं निकलने लगता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

'कैरोलीना रीपर' अमेरिका में उगाई जाती है। कुछ-कुछ शिमला मिर्च की तरह दिखने वाली इस मिर्च का नाम 'दुनिया की सबसे तीखी मिर्च' के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, आज तक इतनी तीखी मिर्च दुनिया में कभी कहीं नहीं हुई, जितनी कि 'कैरोलीना रीपर' है।

weird news,weird information,carolina reaper,guinness world record,worlds hottest chilli ,अनोखी खबर, अनोखी जानकारी, कैरोलीना रीपर, सबसे तीखी मिर्च, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

साल 2012 में दक्षिणी कैरोलीना की विनथ्रॉप यूनिवर्सिटी ने इस मिर्च के तीखेपन की जांच की थी, जिसमें 15,69,300 एसएचयू यानि स्कोवील हीट यूनिट पायी गई थी। दरअसल, किसी भी चीज के तीखेपन को एसएचयू में ही मापा जाता है। एसएचयू जितना ज्यादा होता है, तीखापन भी उतना ही खतरनाक होता है। वैसे किसी आम मिर्च का एसएचयू 5000 के करीब होता है, लेकिन इस मिर्च का एसएचयू इतना ज्यादा है कि शायद ही आप उसे खा पाएं।

'कैरोलाीना रीपर' नामक मिर्च को खाना कितना खतरनाक हो सकता है, इसका उदाहरण साल 2018 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में देखने को मिला था। यहां एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने मिर्च खाने की प्रतियोगिता में भाग लिया था और उसने दुनिया की सबसे तीखी मिर्च इतनी ज्यादा खा ली थी कि उसके सिर में तेज दर्द होने लगा था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

आपको जानकर हैरानी होगी कि 'कैरोलीना रीपर' के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने से पहले भारत की 'भूत जोलकिया' को दुनिया की सबसे तीखी मिर्च माना जाता था। 'भूत जोलकिया' को साल 2007 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था। सामान्य मिर्च की तुलना में इसमें 400 गुना ज्यादा तीखापन होता है। इसकी खेती असम, नगालैंड और मणिपुर जैसे राज्यों में होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com