क्यों सुर्ख़ियों में आ रहा 5 साल का यह बच्चा, की जा रही सोनू सूद से इसकी तुलना
By: Ankur Sat, 01 Aug 2020 5:40:55
इस कोरोना काल में कई लोगों के मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद जो कि अभी भी लगातार लोगों की सहायता कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सोनू सूद की सभी बढ़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस समय एक 5 साल का बच्चा अनीश्वर सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बना हुआ हैं जिसकी तुलना सोनू सूद से की जा रही हैं। अनीश्वर के माता-पिता आंध्र प्रदेश के चित्तूर से ताल्लुक़ रखते हैं जो की अब मैनचेस्टर, UK में रहते हैं। भारतीय मूल के अनीश्वर कुंचला ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए UK में 3.7 लाख रुपये का फ़ंड इकट्ठा किया है।
मई के महीने में अनीश्वर ने 'Little Pedallers Aneesh and friends' नाम से एक साइक्लिंग कैंपेन शुरू की थी। जी हाँ, बताया जा रहा है इसमें अनीशवर और अन्य 60 बच्चे 3,200 किमी साइकिल चला भारत में COVID-19 राहत के लिए 3.7 लाख रुपये जुटाने में कामयाब हो गए है। जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद इस नन्हे बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस समय यह बच्चा सभी का फेवरेट बना हुआ है। वैसे यह पहली बार नहीं है कि अनीश्वर ने किसी नेक काम के लिए पैसे जुटाए हों।
बल्कि अगर हम Times of India की ख़बर को माने तो महामारी से लड़ने रहे UK के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NHS) के लिए पांच वर्षीय अनीश्वर ने एक क्रिकेट चैंपियनशिप भी शुरू की थी। जी हाँ, इसी के साथ अनीश्वर, 'विश्व युद्ध दो' के दिग्गज टॉम मूर (100 वर्षीय) से काफ़ी प्रभावित हुए थे और उन्होंने बगीचे में घूमकर अपने देश, ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा के लिए $40 मिलियन से भी अधिक राशि एकत्र की थी।
ये भी पढ़े :
# वैज्ञानिकों की गलती से बनी मछली की यह नई प्रजाति
# कोरोना के चलते 10वीं की परीक्षा पास कर पाया यह शख्स, 33 साल से हो रहा था फेल
# गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके दुनिया के सबसे ऊँचे जिराफ को मापने के लिए बनाया गया था विशेष खंभा
# शख्स ने घर की छत को बना डाला आम का बगीचा, ली ड्रम की मदद
# 8 फीट की लंबाई, 160 किलो का वजन, जब नीलामी के उतरा तो देखते रह गए लोग