डॉगी को शेल्टर में छोड़ने वाले बच्चे की बात सुन आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम

By: Ankur Wed, 26 Feb 2020 09:47:22

डॉगी को शेल्टर में छोड़ने वाले बच्चे की बात सुन आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम

जब भी किसी अपने से दूर होते हैं तो इसका दर्द बहुत परेशान करने वाला होता हैं और जब बात किसी बच्चे और उसके प्यारे साथी डॉगी की हो। जी हां, ऐसा ही कुछ दृश्य देखने को मिला जब एक बच्चे ने अपने डॉगी को शेल्टर में छोड़ने के दौरान उसके साथ एक चिट्ठी भी छोड़ी। इस चिट्ठी में लिखी गई बातें बच्चे का अपने डॉगी के प्रति प्यार को दर्शाता हैं जो कि किसी की भी आंखें नाम कर सकती है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

weird news,weird incident,puppy outside a shelter,pit bull puppy with note ,अनोखी खबर, अनोखी घटना, डॉगी और बच्चे का प्यार, डॉगी को शेल्टर में छोड़ना

आज हम जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम Andre है जो 12 साल का हैं। जी दरअसल वो अपने डॉगी को शेल्टर में छोड़ने के साथ-साथ एक नोट भी छोड़ गए और इस नोट्स में स्पैनिश में लिखा था, ‘मेरे पिता इस पप्पी के साथ खराब बर्ताव करते हैं। वो इसे बेच भी सकते हैं।’ आप सभी को बता दें कि यह डॉगी एक डिब्बे में बंद था और उसके अंदर ही नोट पड़ा था। वहीं इस नोट में बच्चे ने यह भी बताया कि 'उसके पिता ने इस पप्पी को बुरी तरह से मारा। यहां तक कि उसकी पूंछ पर भी चोट लग गई।'

वहीं इस बारे में बाद में जब शेल्टर वालों ने जांच की तो पता चला कि पप्पी की पूंछ पर काफी चोट आई है। वहीं लोगों ने इस फेसबुक पोस्ट पर अपनी राय रखी और ज्यादातर लोगों का यही कहना था कि बच्चे को अपने दोस्त (डॉगी) को छोड़ने में कितनी मुश्किल हुई होगी। इस समय बहुत से लोग इस पर अपनी राय रख रहे हैं। वैसे इस समय डॉगी की तबीयत बिलकुल ठीक है और उसके अडोप्शन के लिए शेल्टर वाले ऐड दे रहे हैं।

lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com