पिछले 101 साल से नियाग्रा वॉटर फॉल्स में फंसी नाव तूफान में बही, देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Nov 2019 5:56:50
नियाग्रा जलप्रपात अमेरिका और कनाडा की सीमा पर स्थित है। सेंट लॉरेंस नदी पर स्थित नियाग्रा जलप्रपात कनाडा के ओंटारियो और अमेरिका के न्यूयॉर्क की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित नियाग्रा रिवर कोर्स में बना है। यह दुनिया के सबसे खूबसूरत जलप्रपातों में से एक है। वही पिछले 101 साल से नियाग्रा वॉटर फॉल्स की चट्टानों में फंसी एक नाव तेज हवा और भारी बारिश के कारण शनिवार को बह गई। वह अमेरिका से कनाडा की ओर गिर गई। यह नाव 1918 में जलप्रपात के मुहाने तक आ गई थी और तब से वहीं फंसी थी।
The severe weather conditions experienced yesterday have caused the iron scow, which has remained lodged in the powerful upper rapids above the Falls for over a century, to shift significantly from its position.
— Niagara Parks (@NiagaraParks) November 1, 2019
History of the Iron Scow Rescue: https://t.co/9Pehx8dabS pic.twitter.com/AG4nfLrzXx
रिपोर्ट के मुताबिक, नाव पर दो लोग सवार होकर सेंट लॉरेंस नदी से जा रहे थे। इस बीच मौसम अचानक खराब हुआ और तेज बहाव के कारण नाव जलप्रपात के किनारे जाकर फंस गई। हालांकि, इस पर सवार दो लोगों को बचा लिया गया था। लकड़ी और लोहे से बनी यह नाव चट्टान में फंसने के बाद खराब हो गई थी। इस कारण लोग इसे भी चट्टान समझने लगे थे।