गुजरात / बाइक सैनिटाइज कराते वक्त हुआ हादसा, अचानक लग गई आग
By: Priyanka Maheshwari Mon, 01 June 2020 7:26:28
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है ऐसे में लोगों को अपील की जा रही है कि साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखा जाए। ऐसे में गुजरात के अहमदाबाद में एक बाइक सैनिटाइज के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हालाकि, इस हादसे में बाइक सवार को कोई नुकसान नहीं हुआ। दरअसल, अहमदाबाद में एक निजी कंपनी के गेट पर कर्मचारियों की गाड़ियों को सैनिटाइज किए जाने के बाद ही अंदर जाने की इजाजत दी जा रही थी। इसी क्रम में जब एक कर्मचारी अपनी गाड़ी को सैनिटाइज करवा रहा था तो अचानक बाइक में आग लग गई।
गाड़ी में आग लगते ही कर्मचारी को कुछ समझ नहीं आया। वो फौरान गाड़ी छोड़कर वहां से दूर भाग गया जबकि वहां मौजूद गार्ड उस आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। आग जब नहीं बुझी तो गार्ड दौड़कर गया और आग बुझाने वाला यंत्र लेकर आया। फिर वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तबतक बाइक पूरी जल चुकी थी। अंदेशा जताया जा रहा है कि गाड़ी स्टार्ट रहने और सैनिटाइजर में अल्कोहल की मात्रा होने की वजह से आग लग गई होगी।