दुकान लूट रहे थे दो लुटेरे, बुजुर्ग महिला का माथा चूमा और कहा - आपका पैसा नहीं लेंगे
By: Priyanka Maheshwari Sat, 19 Oct 2019 6:25:50
ब्राजील (Brazil) के शहर आमरांते में मंगलवार को दो लुटेरों ने एक मेडिकल शॉप (Medical Shop) में लूट (Robbery) को अंजाम दिया। लुटेरे दुकान में घुसे और दुकानदार को गन पॉइंट पर लेकर वहां मौजूद सभी से सारा पैसा दूसरे लुटेरे को देने के लिए कहा।
इस दौरान दूसरा लुटेरा दुकान के काउंटर से रुपए निकालने लगता है। तभी एक बुजुर्ग महिला काउंटर पर लुटेरे को अपने पैसे देने लगती है। तब पहला लुटेरा अपना हेलमेट उठाकर महिला का माथा चूमते हुए कहा कि आप रहने दीजिए. आपका पैसा नहीं चाहिए, आप यहां से जल्दी बाहर चले जाइए। इससे महिला हैरत में पड़ जाती है। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दुकान के मालिक सैमुअल अल्मेडा ने बताया, 'जब वे नकदी लूट रहे थे, तब सभी अपने हाथ पीछे कर नीचे झुके हुए थे। इसी दौरान बुजुर्ग महिला काउंटर पर दवाई का भुगतान करने वाली थी। धमकी के बाद उसने वह पैसे लुटेरों को देने की कोशिश की, ताकि किसी कोई नुकसान न पहुंचे। लेकिन उन्होंने नहीं लिए। लुटेरे करीब 70000 रुपए और कुछ सामान लूट ले गए।'