बाइक से टक्कर के बाद बुरी तरह घायल हुआ हाथी का बच्चा, शख्स ने ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sun, 27 Dec 2020 10:10:12

बाइक से टक्कर के बाद बुरी तरह घायल हुआ हाथी का बच्चा, शख्स ने ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल

थाईलैंड (Thailand) के 26 साल के माना श्रीवाते एक रेस्क्यू वर्कर हैं। उन्होंने कई लोगों की जान बचाई है। हाल ही में उनका एक और कारनामा चर्चा बना हुआ है। थाईलैंड के चंथाबुरी में सड़क पार करते हुए एक हाथी के बच्चे की बाइक से टक्कर हो गई। इस एक्सिडेंट में हाथी का बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया था। हाथी के बच्चे की हालत गंभीर थी लेकिन माना श्रीवाते ने उसे मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में माना अपने दो हाथों से छोटे बच्चे के सीने को दबाते नजर आ रहे हैं। वो उस बच्चे को सीपीआर टेकनीक से उसको जीवित रखने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

baby elephant,bike,thailand,accident,cpr,viral video ,थाईलैंड,हाथी का बच्चा,सड़क हादसा

रॉइटर्स को दिए इंटरव्यू में माना ने कहा- 'इंसानी शरीर और कुछ वीडियो क्लिप को देखने के आधार पर मैंने अंदाजा लगाया कि हाथी का दिल कहां होता है। मुझे तुरंत सूझा कि मैं उस जानवर की जान बचाऊं। मैं थोड़ा परेशान भी था क्योंकि मैं उस बच्चे की मां और दूसरे हाथियों की आवाजें सुन रहा था। जब वो हाथी का बच्चा फिर से चलने लगा तब मुझे उसे देखकर रोना आ गया।'

माना ने बताया, '10 मिनट में ही हाथी का वो बच्चा उठकर चलने लगा। फिर उसे दूसरी जगह इलाज के लिए ले जाया गया। उसके बाद उस बच्चे को एक्सिडेंट की जगह पर दोबारा लाया गया जहां उसे उसकी मां से मिलवाया गया।'

आपको बता दे, सीपीआर यानी कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन आपातकालीन स्थिति में प्रयोग की जाने वाली प्रक्रिया है। जब किसी व्यक्ति की धड़कन या सांस रुक जाती है और वो बेहोश हो जाता है। ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति की छाती को दबाया जाता है जिससे शरीर में पहले से जो खून मौजूद है जिसमें ऑक्सीजन है वो पूरी तरह से संचारित होता रहे।

ये भी पढ़े :

# भूखे कुत्ते को जब महिला ने दिया खाना तो निकल पड़े आंसू, देखें ये भावुक कर देने वाला वीडियो

# 2020 में कंडोम और रोलिंग पेपर की बढ़ी डिमांड, आलू टिक्की बर्गर और चिकन-बिरयानी बनी लोगों की पसंद

# गाय की पेट को स्क्रीन बनाकर लोगों ने देखी फिल्म, लोग बोले- 'हे भगवान, यही देखना रह गया था'

# महादेव के इस दरबार में लगता है मटन, चिकन और मछली का भोग, मदिरा से कराया जाता है स्नान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com