इस दो बेडरूम वाले पतले से घर की कीमत आपके होश उड़ा देगी
By: Ankur Fri, 21 Aug 2020 5:19:20
हर किसी का सपना होता हैं कि उसका खुद का घर हो और इसके लिए लोग जमीन लेकर बनाना पसंद करते हैं। लोग ज्यादा बेडरूम के हिसाब से बड़ी जमीन के बारे में विचार करते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे घर के बारे में बताने जा रहे हैं जो दो बेडरूम का बना हुआ हैं लेकिन इतना पतला है कि आप देखकर ही हैरान रह जाएंगे। इस घर की कीमत इसके बारे में सोचने पर मजबूर कर देती हैं। अमेरिका के शिकागो में बना यह घर पहली बार देखने के बाद आप यकीन भी नहीं करेंगे कि ये घर भी हो सकता है।
स्लाइस की तरह दिखने वाले इस घर का नाम पाई हाउस है, जिसे साल 2003 में इलिनोइस के डीयर फील्ड में बनवाया गया। पतला होने की वजह से यह इमारत आज आकर्षण का केंद्र बन चुकी है और इसे देखने के लिए लोकल पर्यटक आते रहते हैं। इन दिनों इस घर की तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल, इस घर को बेचने के लिए इसकी फोटो प्रॉपर्टी वेबसाइट पर पोस्ट किया गया था।
पाई हाउस को तैयार करने वाले ग्रैग वाइसमैन के पास इतनी ही जमीन बची थी। वो इस जमीन का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए 1,122 स्कवेयर फीट के गैलरीनुमा जमीन पर एक मंजिला पतला घर बना दिया। इस घर की दीवारों की चौड़ाई 3 फीट है।
पाई हाउस में दो बेडरूम एक ऊपर और एक नीचे है। इस घर में फुल्ली फर्नीश बेसमेंट के साथ ढाई बाथरूम और एक ओपन स्पेस वाला ग्राउंडफ्लोर है। इस घर के पार्किंग पैड में छह कारें पार्क की जा सकती हैं।
साल 2007 में यह घर 2.84 लाख डॉलर में बिका। कुछ समय बाद ऑनर ने इस घर को 3.10 लाख डॉलर में बेचना चाहा लेकिन नहीं बिका। जनवरी में इस घर को दोबारा बेचने के लिए प्रॉपर्टी वेबसाइट पर डाला गया। पिछले हफ्ते ही यह घर 2 लाख 60 हजार डॉलर यानी 1 करोड़ 93 लाख 89 हजार रुपये में बिक गया।
ये भी पढ़े :
# नेपाल में मिला सुनहरे रंग का कछुआ, भगवान विष्णु का अवतार मान पूजने लगे लोग
# बेटी की कार पार्किंग वाली जगह पड़ोसन की गाडी देख शख्स ने किया कुछ ऐसा, जान आप भी रह जाएंगे हैरान
# इस शहर में हुई चॉकलेट की बरसात, सुबह चारों ओर सड़कों पर नजर आई मोटी परत
# पानी नहीं बल्कि जमीन पर रहती है यह मछली, जानें इसकी खासियत
# हॉलीवुड से भी मिले थे इस राजकुमारी को फिल्मों के ऑफर, खूबसूरती की कायल थी पूरी दुनिया