गोवा के इस गांव में फोटो और वीडियो बनाने पर टैक्स, पूरा मामला हैरान कर देने वाला

By: Ankur Fri, 08 Nov 2019 10:09:00

गोवा के इस गांव में फोटो और वीडियो बनाने पर टैक्स, पूरा मामला हैरान कर देने वाला

हमारे देश को पर्यटन की दृष्टि से बहुत पसंद किया जाता हैं। खासतौर से गोवा को और यहां पर विदेशी सैलानियों का भी जमावड़ा लगा रहता हैं। पर्यटन के दौरान फोटो खींचना और विडियो लेना आम बात हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोवा के एक गांव में फोटो और वीडियो बनाने पर टैक्स लिया जाता था। जब एक व्यक्ति ने 500 रुपये का टैक्स भरा और उसकी रसीद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी तो यह मामला तेजी से वायरल हो गया। गोवा की एक ग्राम पंचायत पर्रा में तस्वीर खिंचवाने या वीडियो बनाने के लिए स्वच्छता टैक्स के भुगतान का जगह-जगह बोर्ड लगा द‍िया गया था।

weird news,weird village,village in goa. parra village in goa,tax on photography and videography ,अनोखी खबर, अनोखा गांव, गोवा का गांव, पर्रा गांव, फोटो और वीडियो बनाने पर टैक्स

यह गांव इसलिए भी विशेष है कि यह गोवा के पूर्व CM दिवंगत मनोहर पर्रीकर का गांव है। इस गांव की सड़कों और चर्च में शाहरुख खान की फिल्म 'डियर जिंदगी' की शूटिंग भी की गई थी। दरअसल, यहां की एक सड़क बेहद खूबसूरत है। इस सड़क के दोनों ओर नारियल के पेड़ लगे हुए हैं और चारों ओर हरियाली है। ऐसे में इस सड़क की तस्वीर बहुत शानदार आती है। इस तस्वीर को खींचने के लिए यहां दिन भर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है और लोग वीडियो और तस्वीर खींचते रहते हैं।

इस बात से यहां के स्थानीय लोग तंग आ गए और उन्होंने जगह-जगह 'स्वच्छता कर' के नाम पर बोर्ड लगा दिए। इसके बाद यहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक टैक्स वसूला जाने लगा। उस टैक्स की चपेट में आए एक भुक्तभोगी ने यह सारा मामला सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इस बात का जब गोवा प्रशासन को पता चला तो उन्होंने आनन-फानन में ग्राम पंचायत द्वारा लगाए इस टैक्स को समाप्त करवाया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com