40 हजार हीरों से जड़ा ये टॉयलेट इन्टरनेट पर हुआ वायरल, कीमत 8.5 करोड़, देखे वीडियो
By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 Nov 2019 2:20:47
शंघाई में सोमवार को दूसरे चाइना इंटरनेशनल इम्पोर्ट एक्सपो (CIIE) में 1200000 डॉलर यानी तकरीबन 8.5 करोड़ रुपए की कीमत का सोने का टॉयलेट पेश किया गया है। इस टॉयलेट को हॉन्गकॉन्ग की अरोन शुम ज्वेलरी फर्म के लिए कोरोनेट ने डिजाइन किया है। इस टॉयलेट की सीट पर 40815 हीरे जड़े हुए है जिनका वजन 334.68 कैरेट है। ज्वेलरी फर्म ने बताया कि हमारी कोशिश है कि टॉयलेट में सबसे ज्यादा डॉयमंड सेट कैटेगरी के तहत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाए। यदि यह रिकॉर्ड बन जाता है तो अरोन शुम का यह 10वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा। इस टॉयलेट को बुलेट प्रूफ ग्लास के अंदर रखा गया है।
A gold toilet decorated with 40,815 pieces of 334.68-carat diamond on its bullet-proof glass lid is on display at the 2nd China International Import Expo in Shangha. The toilet is expected to set a Guinness World Record on the afternoon of Nov. 6, local media reported. pic.twitter.com/Kh9kqRumar
— China News 中国新闻网 (@Echinanews) November 5, 2019
बता दे, इस एक्सपो में टॉयलेट के अलावा हीरे जड़ित गिटार भी रखा गया है। जिसकी कीमत 14 करोड़ से ज्यादा है। इस गिटार में 400 कैरेट के हीरे लगे हुए है। । इसके अलावा, पिंक कलर की हीरे जड़ित जूतियां भी हैं। इनकी कीमत 30 करोड़ रुपए है। इस एक्सपो का उद्घाटन मंगलवर को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने किया था। यह एक्सपो 6 दिन यानि 10 नवंबर तक चलेगा।
A toilet studded with 40,815 diamonds worth over $1,200,000 is exhibited at the 2nd #CIIE in Shanghai. A guitar made of a 400-carat diamond and 18K white gold is also on display, with an estimated value of about $2 million. pic.twitter.com/uPYt6tSHMs
— People's Daily, China (@PDChina) November 5, 2019