मलाशय में छिपाकर दो लोग दुबई से लाए 36 लाख का सोना, चेन्नई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
By: Priyanka Maheshwari Sat, 19 Oct 2019 7:37:04
चेन्नई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी एक और नया मामला सामने आया है। अधिकारियों ने शनिवार को 909 ग्राम सोना जब्त किया। आधिकारियों के द्वारा संदेह के अधार पर दो यात्री मोहम्मद यासीन और शेख अब्दुल्ला को हवाई अड्डे पर रोक कर तलाशी ली। दोनों दुबई से लौट रहे थे। उन्होंने अपने मलाशय में पेस्ट के रूप में 909 ग्राम सोना छिपाकर रखा था। यह 24 कैरेट शुद्ध सोना है जिसकी कीमत 36 लाख रुपये है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने सोने को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
Commissioner of Customs, Chennai International Airport: Two passengers Mohamed Yasin & Sheikh Abdullah, who had arrived from Dubai today, were intercepted at the airport. During search, gold weighing 909 grams valued at Rs. 36 lakhs, was recovered from their rectum. pic.twitter.com/y7SzZEDka0
— ANI (@ANI) October 19, 2019
बता दे, कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक और मामला चेन्नई एयरपोर्ट से सामने आया था। जहां कस्टम विभाग ने 4 पुरुष यात्रियों को 53.5 लाख रुपये के सोने के साथ गिरफ्तार किया था। ये सभी यात्री दुबई से यहां स्मगलिंग करके आए थे। इन्होंने ये सोना अपने शरीर के भीतर मलाशय में छिपा रखा था।