पुणे / लॉकडाउन के बीच बिजली विभाग ने एक कंपनी को थमाया 80 करोड़ का बिल
By: Priyanka Maheshwari Mon, 22 June 2020 7:54:10
लॉकडाउन के बीच पुणे शहर से एक बेहद ही चौकाने वाली घटना सामने आई है। यहां महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट की ओर से एक लघु उद्योग चलाने वाले शख्स को एक महीने का 80 करोड़ का बिल भेज दिया गया। हालांकि, जैसे ही मामला मीडिया में आया सोमवार को इस बिल को कम करके 85 हजार रुपए कर दिया गया है।
मामला भोसरी के इंद्रायणी नगर इलाके का है। एक छोटी-सी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चलाने वाले बाबू जॉन ने बताया कि लॉकडाउन से पहले उन्हें हर महीने 1 लाख से 1.5 लाख रुपए का बिल मिलता था। लेकिन, इस बार जो बिल आया, उसने मेरे होश ही उड़ा दिए। जॉन ने कहा मुझे 80 करोड़ का बिजली का बिल भेज दिया. इसके बाद मैंने तुरंत महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) से मामले की शिकायत की। जॉन के मुताबिक, एमएसईडीसीएल ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच के आदेश दिए। बिल के अनुसार, जॉन की कंपनी को 29 जून तक 79,07,06,190 रुपए बिल का भुगतान करना था।
एमएसईडीसीएल के एक अधिकारी ने कहा कि उपभोक्ताओं और उद्योगपतियों को दिए गए बिलों को वेबसाइट पर डालने या भेजे जाने से पहले अच्छी तरह से जांच किया जाता है। हालांकि, इस बिल में कुछ तकनीकी खामी की वजह से यह संख्या बढ़कर इतनी ज्यादा हुई। इस गलती को हमने दूर कर दी है और बिल ठीक करके लगभग 85 हजार रुपए का कर दिया है।