अब पाकिस्तान से सामने आई अमानवीयता की अनोखी तस्वीर, बच्ची की छोटी सी गलती ने पहुंचाया उसे अस्पताल
By: Ankur Fri, 05 June 2020 8:04:08
वर्तमान में भारत के केरल राज्य में एक गर्भवती हथिनी को बारूद से भरा अनानास खिलाने की वजह से 3 दिन की तड़प के बाद उसकी मौत हो गई जो कि खोती हुई इंसानियत को दर्शाता हैं। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली खबर अब पाकिस्तान से सामने आई हैं जहां एक 8 साल की बच्ची डोमेस्टिक वर्कर यानी घर में काम करने वाली बच्ची की बर्बरता से इस कदर पिटाई की गई कि उस मासूम को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। खबरों के अनुसार, मालिकों ने मासूम बच्ची को इसलिए पीटा क्योंकि उसने उनके घर के पालतू तोते का पिंजरा साफ करने समय उसे बाहर निकाल दिया था।
खबर के मुताबिक, इस लड़की का नाम जाहरा है और वो रावलपिंडी में एक कपल के घर काम करती थी। उन्होंने जाहरा की इतनी पिटाई की कि उसे नजदीकी अस्पताल दाखिल करवाना पड़ा। पुलिस ने फिलहाल कपल को हिरासत में ले लिया है, जिन्होंने जाहरा की पिटाई की है। पुलिस के मुताबिक, उनका कहना है कि तोता महंगा था और वो उड़ गया था जिसके वजह से उन्होंने जाहरा की बुरी तरह से पिटाई की। जाहरा एक तो इस कपल के घर का सारा काम करती थी। साथ ही साथ उनके एक वर्षीय बच्चे का भी ख्याल रखती थी। जाहरा के रिश्तेदारों ने बताया कि उन्होंने वादा किया था कि वे जाहरा का ध्यान रखेंगे और उसे आगे की पढ़ाई भी करवाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि उन्होंने जाहरा की एक तोते के लिए बुरी तरह से पिटाई कर दी।
बता दें की यह बात सामने आई है कि जाहरा के चेहरे, हाथ, पैर और पस्लियों पर कई गहरे घाव हैं। जिनका फिलहाल ट्रीटमेंट चल रहा है। हालांकि पाकिस्तान के कई नेताओं ने भी इस घरेलू हिंसा का विरोध किया है। पाकिस्तान में बीते कुछ वर्षों से घरेलू हिंसा के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।