अपार्टमेंट किराए पर लेने पहुंचे 12 घंटे में 1750 लोग, जानें इसकी वजह

By: Ankur Wed, 11 Dec 2019 6:17:14

अपार्टमेंट किराए पर लेने पहुंचे 12 घंटे में 1750 लोग, जानें इसकी वजह

आपने अक्सर देखा होगा कि कभीकभार जब किसी को घर किराए पर देना होता हैं तो कोई किराएदार नहीं मिलता हैं और कभी किराएदार की लाइन लगी रहती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला बर्लिन में जहां एक अपार्टमेंट को किराए पर लेने के लिए सिर्फ 12 घंटे में 1750 लोग पहुंच गए। दरअसल, इस अपार्टमेंट का ऑनलाइन विज्ञापन दिया गया जिसमें इसका किराया पांच सौ यूरो प्रति महीना (करीब 43 हजार रुपए) बताया गया था।

यहां के शॉनबर्ज इलाके में 1950 की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर 54 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने इस अपार्टमेंट में दो कमरे और बालकनी (बिजली, पानी समेत) किराए पर देने के लिए विज्ञापन दिया गया था। अमूमन इस इलाके में ऐसे अपार्टमेंट का किराया शुरू ही साढ़े आठ सौ यूरो (साढ़े 66 हजार रु।) से होता है और 1400 यूरो (एक लाख 9 हजार रूपये) तक जाता है। ऐसे में 550 यूरो में किराए पर मिल रहे अपार्टमेंट को देखने इतने लोग पहुंच गए।

रियल एस्टेट कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि शॉनबर्ज एरिया के मेनिनिंगर स्ट्रीट में बने इस अपार्टमेंट को देखने आए लोगों को देख ऐसा लग रहा था, जैसा कोई इवेंट ऑर्गेनाइज किया हो। सभी लोगों को लाइन में खड़े रहने को कहा गया। एक मेगाफोन से अनाउंसमेंट करके उन्हें घर देखने के लिए भेजा गया। एक बार में 30 लोगों का ग्रुप घर देखने गया।

कई ने अपार्टमेंट देखने आए लोगों की तादाद को सिरदर्द बताया तो कुछ ने प्रॉपर्टी मैनेजर रॉफ हार्मस को इसके लिए डांट भी लगाई। रॉफ ने बताया, "एक दिन में 1750 लोगों को घर दिखाना सही फैसला था, क्योंकि हमें जैसे ही रिस्पॉन्स मिलते गए, हम उन्हें सिलेक्ट करते गए। हालांकि, कई लोग ऐसे थे जिन्होंने दूसरी ऑपशन्स रखी हुई थीं, ऐसे में उन्हें तो हमने बुलाया ही नहीं था। हमारे पास जो एप्लीकेशन्स आई हैं, उसमें से फैसला करके जल्द ही हम घोषणा कर देंगे कि आखिरकार घर किसे मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com