क्या आपको पता है कैसे बनते है आपके पसंदीदा उत्पाद?

By: Kratika Wed, 04 Oct 2017 10:44:04

क्या आपको पता है कैसे बनते है आपके पसंदीदा उत्पाद?

क्या आप जानते है ? आप जितने भी सौंदर्य उत्पाद से लेकर जूते , चपलो तक की फैशन वैराइटिया पहनते है वह कहा से तैयार होता है। इन सब उत्पादों को तैयार करने के लिये कई जानवरो की निर्मम हत्या की जाती है। जिस्सके बाद यह उत्पाद बनते है। तो आइये जानते है किन जानवरो से क्या क्या बनता है।

1. वन बिलाव -

shocking,products,production of products,shoes,sandals,beauty products,skin of animals,cow,buffaloes,deer,lynx,male cat,hose,mare

इस वन बिलाव से मस्क परफयूम तैयार किया जाता है। वन बिलाव को छोटे से पिंजरे में ठूंस दिया जाता है. पिंजरा इतना छोटा है कि बिलाव उसमें अपना सिर भी नहीं उठा पाता। हर दस दिन में उस पर कोड़े बरसाए जाते हैं, क्योंकि इसी तकलीफ में उसके शरीर से कस्तूरी रिसती है। जो उसके शरीर से लगे पाउच में जमा होती है। फिर उसके शरीर में लगे इस पाउच को फाड़कर कस्तूरी निकाली जाती है। ऐसा हर दस दिन में तब तक होता है जब तक वो जानवर मर नहीं जाता। वो अपनी औसत उम्र की एक चौथाई जिंदगी ही जी पाता है।

2. खरगोश -

shocking,products,production of products,shoes,sandals,beauty products,skin of animals,cow,buffaloes,deer,lynx,male cat,hose,mare

इसमें खरगोश का सिर एक खांचे में बांध दिया जाता है, जिससे उसकी आंख निकल आती है। उसके ऊपर शैम्पू की बूंदें गिरती रहती हैं। तकलीफ में खरगोश जोर-जोर से चिल्लाता है। वो खांचे से निकलने की कोशिश में ताकत लगाता है। हर साल शैम्पू के कारोबार के लिए करीब एक लाख खरगोश अपनी आंखें गंवा देते हैं।

3. कस्तूरी हिरन -

shocking,products,production of products,shoes,sandals,beauty products,skin of animals,cow,buffaloes,deer,lynx,male cat,hose,mare

छोटा, कमजोर सा कस्तूरी हिरन हिमालय की वादियों में झांसा देकर जाल में फंसाया जाता है। इस जाल में फंसकर वो हिरन जान गंवा देता है। उस हिरन के पेट में लगी थैली में कस्तूरी होती है तो उसे निकाल ली जाती है।

4. सांप ,मगरमच्छ , छिपकली -

shocking,products,production of products,shoes,sandals,beauty products,skin of animals,cow,buffaloes,deer,lynx,male cat,hose,mare

सांप की चमड़ी, मगरमच्छ की चमड़ी या छिपकली की चमड़ी को निकालने के लिए, मगरमच्छ को पकड़कर उसकी गर्दन पर वार करके घायल किया जाता है, ताकि उसकी रीढ़ की तंत्रिका का बाकी शरीर से संपर्क खत्म हो जाए. फिर उसकी पेट की तरफ की चमड़ी इस्तेमाल के लिए उधेड़ ली जाती है. और घायल मगरमच्छ को वापस पानी में छोड़ दिया जाता है। इसके इस्तमाल से कई जूतों की डिजाइन त्यार करने में उपयोग किया जाता है।सांप की चमड़ी उस वक्त इस्तेमाल के लिए ज्यादा अच्छी होती है जब जिंदा सांप की खाल उधेड़ ली जाए। इसके लिए सांप के सिर में कील चुभाकर उसे पेड़ से लटकाया जाता है. फिर उसकी पूंछ को पैर से दबाकर चाकू से उसकी चमड़ी उधेड़ी जाती है। यही हाल छिपकलियों का होता है।

5. गायें, भैंसें,कुत्ते -

shocking,products,production of products,shoes,sandals,beauty products,skin of animals,cow,buffaloes,deer,lynx,male cat,hose,mare

इन सब जानवरो की खाल से मुलायम जूते बनते हैं। इन सब जानवरो को मारकर उनकी खाल निकाली जाती है। यहां तक कि आवारा कुत्तों को भी मारकर उनकी खाल निकाली जाती है।

6. गर्भवती घोड़ी -

shocking,products,production of products,shoes,sandals,beauty products,skin of animals,cow,buffaloes,deer,lynx,male cat,hose,mare

गर्भवती घोड़ियों से एस्ट्रोजेन नाम का हार्मोन निकाला जाता है ताकि कॉस्मेटिक का सामान बन सके। इसके लिए घोड़ी को हमेशा गर्भवती रखा जाता है, ताकि उसके पेशाब में एस्ट्रोजेन आता रहे। फिर उसे हमेशा कैद रखा जाता है। जब ये घोड़ियां किसी काम की नहीं रह जातीं, तो उन्हें मेडिकल रिसर्च के लिए बेच दिया जाता है।

7. सीप -

shocking,products,production of products,shoes,sandals,beauty products,skin of animals,cow,buffaloes,deer,lynx,male cat,hose,mare

सीप के अंदर जब एक कंकड़ के इर्द-गिर्द पेशियों का घेरा बनता है, तो ये घेरा सीप की तकलीफ कम करने के लिए बनता है। इस दर्द से एक मोती तैयार होता है। जब मोतियों का कारोबारी उत्पादन किया जाता है तो सीप की जीभ फाड़कर उसमें कंकड़ घुसाया जाता है। जब तक मोती तैयार नहीं होता, तब तक सीप भयंकर दर्द झेलती है। फिर मोती निकालने के लिए उसे मार दिया जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com