टीवी सीरियल अभिनेत्रियों के दुल्हन अवतार
By: Pranjal Tue, 28 Mar 2017 10:28:55
टीवी सीरियल आज हर घर परिवार की पसन्द बने हुए है। कई सीरियल लोगो को
अभिप्रेरित करते है तो कुछ गलत रास्तो पर भी ले जाते है। लेकिन कुछ सीरियल
में हमें नए फैशन की झलक भी देखने को मिल जाती है। जिनसे इन्सपायर होकर
हम उन फैशन टिप्स को फॉलो करते है। अक्सर टीवी सीरियल में शादी होने पर
अभिनेत्रियों को सुन्दर और ब्राइडल लहँगे पहनते हुए दिखया जाता है। जिससे
हम अपनी शादी में भी उस प्रकार का लहेगा पहन सकते है।
तो आइये देखते है कुछ
टीवी सीरियल की अभिनेत्रियों के दुल्हन अवतार -
दिव्यांका त्रिपाठी
ये है महोब्बतें (स्टार प्लस ) - डॉ.इशिता भल्ला का किरदार निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी का दुल्हन अवतार
रुबीना दिलाइक
शक्ति ( कलर्स ) - सौम्या का किरदार निभाने वाली रुबीना दिलाइक
जेनिफ़र विंगेट
बेहद (सोनी )- माया महरोत्रा का किरदार निभाने वाली जेनिफ़र विंगेट
मौनी रॉय
नागिन (कलर्स ) - शिवांगी का किरदार निभाने वाली मौनी रॉय
अंकित शर्मा, संगीता चौहान
एक श्रंगार स्वाभिमान ( कलर्स ) - नैना ( अंकित शर्मा ) , मेघना ( संगीता चौहान )