देखिये दिशा पाठनी 1st फोटोशूट से अब तक
By: Pranjal Thu, 13 Apr 2017 12:23:58
बॉलीवुड की अदाकार और मॉडल दिशा पाटनी ने कई फिल्मो में अपनी दमदार अदाकरी
से लोगो का दिल जीता है। हाल ही में वह म.स धोनी फिल्म में पत्नी की
भूमिका निभाते हुआ नज़र आई थी। अक्सर यह अभिनेत्री फोटोशूट करती हुई नज़र आ
जाती है। दिशा पाटनी ने अपना पहला फोटोशूट 17 साल की उम्र में कराया था।
तब वह ऐसी नज़र आई थी जिसमे वह बहुत खूबसूरत नज़र आई। अब इन्होने और भी
फोटोशूट करवाए जिसमे वह और भी आकर्षण नज़र आई है।
इसमें इन्होने ब्लैक इन वाइट फोटो में अपना पोज़ दिया है। जिसमे इन्होने हॉफ शोल्डर टॉपर और डेनिम शॉर्ट्स पहना हुआ है।
इन फोटोशूट में इन्होने गहरे नील रंग की चमकदार साडी में अपना बहेतरीन लुक दिया है।
इसमें इन्होने एक साधरण लाल साडी बंगाली स्टाइल पहन रखी है। जिससे साडी की खूबसूरती आसानी से उभर के सामने आ रही है।
इस फोटोशूट में दिशा पाटनी ने हरे रंग की साडी के साथ गले में खूबसूरत मोतियों की माला इनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रही है।
बैंगनी रंग की साड़ी में गुलाबी रंग का बॉडर लिए हुए इस फोटोशूट में यह अभिनेत्री बहुत साधारण नज़र आ रही है।
इस फोटोशूट में टॉपलेस पोज़ दिया है। जिससे डब्बू रतनानी से शूट किया है।
एम एस धोनी फिल्म में इन्होने सलवार कमीज़ पहना था जिसमे इनका लुक ट्रेडिशनल नज़र आ रह था।
बेफिक्रा गाने में दिशा पाटनी ने मॉडर्न लुक दिया है। जिसमे वह टाईगर श्रॉफ के साथ नज़र आई थी। इसमें यह बहुत हॉट नज़र आ रही थी।
इस पोज़ में हॉट होने के साथ बोल्ड भी नज़र आ रही है। इसमें इन्होने साधारण जींस और साधारण ब्रा पहनी है।
डेरी मिल्क बब्बली चॉकलेट विज्ञापन में यह बहुत मासूम नज़र आई थी।