ट्रेन के इंज‍न पर चढ़कर युवक ने पूछा - Chandrayaan 2 मिशन फेल क्यों हुआ?

By: Pinki Wed, 11 Sept 2019 09:16:37

ट्रेन के इंज‍न पर चढ़कर युवक ने पूछा - Chandrayaan 2 मिशन फेल क्यों हुआ?

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सागर (Sagar) जिले के नरयावली रेलवे स्टेशन पर एक सरफिरे युवक ने कटनी-बीना पैसेंजर ट्रेन के डीजल इंजन की छत पर चढ़कर आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। यह युवक बार-बार चंद्रयान 2 (Chandrayaan 2) फेल होने से नाराजगी जता रहा था। इस युवक को नीचे उतारने के लिए जब भी कोई प्रयास करता तो वह गाली देकर उससे पूछता की चंद्रयान 2 फेल क्यों हुआ? युवक इस वजह से आधा घंटा तक हंगामा करता रहा। युवक नशे की हालत में था। युवक सागर के शुक्रवारी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।

youth,train,chandrayaan 2,vikram lander,sagar,chandrayaan 2 news in hindi,news,news in hindi ,ट्रेन, चंद्रयान 2, विक्रम लैंडर, सागर

वहीं इस युवक को नीचे उतारने के लिए किसी भी हादसे से बचने के लिए हाईटेंशन ओवरहेड लाइन की पावर सप्लाई बंद करना पड़ी जिसके बाद रेलकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से युवक को ट्रेन की छत से नीचे उतारा और फिर उसे आरपीएफ (RPF) को सौंप दिया। इसके बाद मानसिक रूप से कमजोर युवक का आरपीएफ ने मेडिकल कराया और फिर उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द करा दिया। इस घटना से ट्रेन आधा घंटे लेट हुई।

youth,train,chandrayaan 2,vikram lander,sagar,chandrayaan 2 news in hindi,news,news in hindi ,ट्रेन, चंद्रयान 2, विक्रम लैंडर, सागर

एक प्रत्यक्षदर्शी ज‍ितेंद्र यादव ने बताया क‍ि हम सागर जा रहे थे तो युवक ट्रेन के ऊपर चढ़कर तार पकड़ने की कोश‍िश कर रहा था और चंद्रयान 2 के बारे में कुछ बड़बड़ा रहा था। यह शख्स 20-25 म‍िनट तक हंगामा करता रहा। फ‍िर बड़ी मुश्किल से लोगों ने उसे नीचे उतारा।

ट्रेन के इंजन पर चढ़ा युवक विद्युत लाइन के संपर्क में नहीं आया वरना किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com