
शराब का नशा इंसान को जानवर बना देता हैं और व्यक्ति खुद को नियंत्रित नहीं कर पाता हैं। इसका एक वीभत्स नजारा देखने को मिला जोधपुर में जहां शहर से सटे बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में दो श्रमिक शराब के नशे में एक-दूसरे से उलझ पड़े और एक ने दूसरे पर लाठी से हमला कर डाला। लेकिन जब सुबह देखा तो उसकी मौत हो गई थी। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक हमलावर श्रमिक वहां से भाग निकला।
पुलिस के अनुसार, बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र के चतुर्थ फेज में स्थित एक टिम्बर मार्ट में पश्चिम बंगाल के कुछ श्रमिक काम करते हैं। ये सभी वहीं पर निवास भी करते हैं। कल रात टिम्बर मार्ट का मालिक अपने घर चला गया। इसके बाद वहां रहने वाले श्रमिकों ने शराब पी। शराब पीने के बाद किसी बात को लेकर गणेश और अजय के बीच तकरार हो गई।
तकरार बढ़ने पर गणेश ने वहां पड़ी एक लाठी से अजय पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। इससे अजय नीचे गिर पड़ा। लाठी के प्रहार से अजय के सिर से खून भी निकल आया। इस दौरान वहां मौजूद अन्य श्रमिकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। उन्होंने नीचे गिरे अजय को शराब के नशे में समझ उठा कर अंदर लेटा दिया।
आज सुबह अजय के नींद से नहीं उठने पर एक श्रमिक ने उसे उठाने का प्रयास किया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसने अन्य श्रमिकों और टिम्बर मार्ट के मालिक को इस बारे में जानकारी दी। इस बाद मालिक पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचा। अजय की मौत का पता चलते ही गणेश वहां से भाग निकला। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस अब गणेश की तलाश कर रही है।














