एक शब्द के हेरफेर की वजह से बराक ओबामा को लेनी पड़ी थी दोबारा शपथ

By: Pinki Thu, 21 Jan 2021 09:30:21

एक शब्द के हेरफेर की वजह से बराक ओबामा को लेनी पड़ी थी दोबारा शपथ

78 वर्षीय जो बाइडेन अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बने। वहीं, कमला हैरिस पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति। बाइडन ने अपने परिवार की 127 वर्ष पुरानी बाइबल पर हाथ रखकर शपथ ली। बाइडन से पहले पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति चुनी गई भारतीय मूल की 56 वर्षीय कमला हैरिस को सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश सोनिया सोटोमायोर ने शपथ दिलाई। वह अमेरिका की 49वीं उपराष्ट्रपति और पहली महिला उपराष्ट्रपति हैं। शपथ लेने के बाद जो बाइडन ने ऑफिस में कामकाज संभाला और एक्शन में आ गए। उन्होंने ताबड़तोड़ 17 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत कर दिए।

वहीं, आपको बता दे, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) को 2009 में पद ग्रहण करते वक्त दो बार शपथ लेनी पड़ी थी। पहली बार शपथ लेके के दौरान ओथ स्क्रिप्ट में एक शब्द का हेरफेर हो गया था जिसकी वजह से ओबामा को दोबारा शपथ लेनी पड़ी थी। शपथ दिलाने का काम चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट ने किया था। दोबारा भी यह काम जॉन ने ही किया।

व्हाइट हाउस काउंसिल की तरफ से बयान जारी करते हुए प्रेस सचिव रॉबर्ट गिब्स ने दूसरी बार शपथ समारोह में शामिल पत्रकारों से संकोच के साथ कहा था, 'हमारा विश्वास है कि शपथ समारोह के दौरान होने वाली प्रक्रिया को हमने ठीक से निभाया था। प्रेसिडेंट ने बिल्कुल उचित तरह से शपथ ग्रहण की थी। लेकिन शपथ में एक शब्द क्रम में न होने कारण तय किया गया कि प्रेसिडेंट को दोबारा शपथ दिलाई जाए। लिहाजा अति सतर्कता बरतते हुए चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट ने प्रेसिडेंट को दोबारा शपथ दिलाई।'

शपथ लेने के बाद प्रेसिडेंट ओबामा ने मैप रूम में पत्रकारों से मिलते हुए कहा, 'यह बेहद मजेदार था, लिहाजा हमने तय किया कि एक बार दोबारा हम शपथ ग्रहण करेंगे। हॉल ठहाकों से गूंज उठा।'

ये हुई थी गलती

दरअसल, पहले दिन ली गई ओथ स्क्रिप्ट में, 'मैं यूनाइटेड स्टेट्स के ऑफिस का कार्यभार पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। (I will execute the office of president to the United States faithfully) की जगह मैं पूरी ईमानदारी से यूनाइटेड स्टेट्स के ऑफिस का कार्यभार निभाऊंगा (I will faithfully execute the office of president of the United States)।'हो गया था।

ये भी पढ़े :

# राष्ट्रपति बनते ही एक्शन में बाइडेन, लिए ये 5 बड़े फैसलें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com