रिश्तों में अनबन जब लालच बन जाती हैं तो परेशानी होती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया जोधपुर में जहां पति से झगड़े के बाद पीहर में रह रही पत्नी ने अपने ससुर को समाज में बदनाम करने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए की मांग की है। इस संबंध में वृद्ध ने पुत्रवधू और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ रातानाडा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के रहने वाले 70 साल के अशोक चौधरी ने रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट में बताया कि उसके पुत्र शांतनु का विवाह जयपुर की स्नेहा से हुआ है। बाद में पुत्र और पुत्रवधू के बीच संबंध अच्छे नहीं रहने पर दोनों में नोकझोंक होने लगी। एक दिन पत्नी के पास एक अन्य मोबाइल होने की बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। इसके बाद पुत्रवधू अपने पीहर चली गई। अब वह तलाक चाहती है और किसी फर्जी न्यूज की कटिंग दिखाकर समाज में बदनाम करने की धमकियां भी दे रही हैं। साथ ही आरोप है कि पुत्रवधू उससे दो करोड़ रुपयों की मांग कर रही है।