सावधान : WhatsApp पर फॉरवर्ड किया जा रहा है यह वायरस
By: Priyanka Maheshwari Sat, 05 May 2018 12:39:20
अगर आप भी WhatsApp यूज करते हैं तो आपके लिए यह खबर बड़ी काम ही साबित हो सकती है। आजकल WhatsApp पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जो कि वास्तव में एक वायरस और वह आपको फोन व ऐप को क्रैश कर देगा। अगर आप में से भी किसी को यह मैसेज मिला है तो आप उस पर भूलकर भी क्लिक ना करें। इस मैसेज पर लिखा है कि, 'मैं आपके WhatsApp को थोड़ी देर के लिए हैंग कर सकता हूं,। इसके नीचे एक लिंक भी मिल रहा है जिस पर लिखा है कि डोंट टच हीयर'। कई मैसेज में लिखा है कि कौन कहता है आपका फोन हैंग नहीं होता।
तो आप में से किसी के पास ऐसा मैसेज आया है तो उसे फॉरवर्ड ना करें और ना ही क्लिक करें, क्योंकि इससे आपका फोन और ऐप क्रैश हो जाएगा। यह भी हो सकता है कि यह कोई वायरस हो और इसके जरिए आपके फोन को हैक करने की कोशिश की जा रही हो। बता दें कि अभी हाल ही में एफ8 डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में फेसबुक ने बताया कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग की फीचर आने वाला है।