बंगाल: गुरुदेव की तस्वीर से ऊपर अमित शाह की फोटो कैसे? - TMC नेता सुब्रत मुखर्जी

By: Pinki Sun, 20 Dec 2020 3:05:04

बंगाल:  गुरुदेव की तस्वीर से ऊपर अमित शाह की फोटो कैसे? - TMC नेता सुब्रत मुखर्जी

अमित शाह (Amit Shah) के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है। अमित शाह आज गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर की जन्मभूमि बीरभूम में हैं। बीरभूम में अमित शाह ने शांति निकेतन स्थित विश्व भारती यूनिवर्सिटी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। अमित शाह के शांति निकेतन दौरे के बीच तृणमूल कांग्रेस ने विश्व भारती यूनिवर्सिटी कैंपस में लगी तस्वीरों का मुद्दा उठाया है। टीएमसी ने कहा है कि विश्वविद्यालय में बीजेपी ने जो पोस्टर लगाए हैं उनमें अमित शाह की तस्वीर गुरुदेव टैगोर की तस्वीर से ऊपर है। बंगाल सरकार में मंत्री और टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि बीजेपी और अमित शाह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है।

अमित शाह के स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस में अमित शाह की तस्वीरें लगाई हैं। इन तस्वीरों में अमित शाह सबसे ऊपर दिख रहे हैं। उनके नीचे गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर का स्केच बना हुआ है। तृणमूल कांग्रेस ने इस तस्वीर को मुद्दा बना लिया है। टीएमसी सरकार में मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि बीजेपी को बंगाल की संस्कृति मालूम नहीं है। उन्होंने कहा है कि गुरुदेव की तस्वीर को नीचे रखकर बीजेपी और अमित शाह ने गुरुदेव टैगोर का अपमान किया है।

शांति निकेतन स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय में अमित शाह सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रवींद्र संगीत पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। अमित शाह ने बोलपुर में एक बाउल सिंगर के घर खाना भी खाया। इस दौरान उनके साथ मुकुल राय और दिलीप घोष मौजूद हैं। बोलपुर में ही वे रोड शो करेंगे। शाह शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे। भाजपा के चुनावी अभियान के लिहाज से बोलपुर काफी अहम है। यह संसदीय क्षेत्र कभी कम्युनिस्ट पार्टी का अभेद किला था। 1971 से 2014 तक लगातार यहां कम्युनिस्ट पार्टी का राज रहा। इनमें चार बार सरादिश रॉय और सात बार दिग्गज नेता सोमनाथ चटर्जी ने चुनाव जीता। 2014 में तृणमूल कांग्रेस ने यह किला जीत लिया। दो बार से इस सीट पर उसी का कब्जा है।

ये भी पढ़े :

# अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन, रविंद्र नाथ टैगोर को दी श्रद्धांजलि

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com