2 से ज्यादा बच्चे वालों से छिने वोटिंग अधिकार और मेरे जैसे कुंआरों का हो सम्मान : बाबा रामदेव
By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Nov 2018 08:02:04
धनतेरस के दिन बाबा रामदेव ( Baba Ramdev ) पतंजलि ( Patanjali ) परिधान के नाम से गारमे्ंटस इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, धनतेरस के दिन बाबा रामदेव कई राज्यों में एकसाथ पतंजलि जींस ( Patanjali Jeans ), कुर्ता, बच्चों के कपड़े के साथ साड़ी लांच करने जा रहे हैं। वही अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वालें रामदेव का कहना है कि उनके जैसे कुंआरों को सम्मानित करने की मांग की है। इसके साथ ही रामदेव ने कहना है कि दो से ज्यादा संतान पैदा करने वालों को वोटिंग का अधिकार नहीं होना चाहिए। हरिद्वार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदेव ने मज़ाकिया लहजे में कहा, 'पुराने जमाने में जनसंख्या कम थी, तो वेदों में तो 10-10 संतानें पैदा करने तक कहा गया है। अब जिसके सामर्थ्य हो, कर लेना 1-2 उनमें से हमें दे देना। अब तो वैसे ही 125 करोड़ से ज्यादा देश की आबादी है। '
जो मेरी तरह शादी न करे, उनका विशेष सम्मान होना चाहिए
न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक बाबा रामदेव ने कहा, 'इस देश में जो मेरी तरह शादी न करे, उनका विशेष सम्मान होना चाहिए। अगर कोई शादी करे तो उसे दो से ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करने चाहिए। ऐसा करने वालों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए। ' उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन अगर कोई प्रज्ञावान पुरुष है या स्त्री है, अगर वह विवेकशील और पूर्ण जागृत आत्मा हो तो वह एक ही हजारों, लाखों, करोड़ों पर भारी पड़ता है, यह भारतीय ज्ञान परंपरा है। '
राम मंदिर पर बयान
इससे पहले शनिवार को बाबा रामदेव ने राम मंदिर पर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोर्ट के निर्णय में देर हुई तो संसद में जरूर इसके लिए बिल आएगा, आना ही चाहिए। राम जन्मभूमि पर राम मंदिर नहीं बनेगा तो किसका मंदिर बनेगा। संतों और राम भक्तों ने संकल्प किया है, अब राम मंदिर में और देर नहीं। मुझे लगता है इसी वर्ष शुभ समाचार देश को मिलेगा।