दिवाली की रात पटाखे से झुलसी BJP सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी की 6 साल की पोती, इलाज के दौरान मौत

By: Pinki Tue, 17 Nov 2020 11:14:14

 दिवाली की रात पटाखे से झुलसी BJP सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी की 6 साल की पोती, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बीजेपी सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Dr Rita Bahuguna Joshi) की 6 साल की पोती की पटाखे से जलने के बात मौत हो गई। रात को पटाखा जलाते समय किया जोशी गंभीर रूप से झुलस गई थी। डॉक्टरों ने बताया था कि वह करीब 60% तक झुलस गई थी।

बता दें कि रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज संसदीय सीट से बीजेपी की सांसद हैं। दिवाली की रात को उनका परिवार प्रयागराज में था। जानकारी के अनुसार दीपावली की रात बच्ची दूसरे बच्चों के साथ छत पर खेलने के लिए गयी थी। छत पर बच्चों के साथ खेलते वक़्त पटाखा फटने से हादसा हुआ था, पटाखे की चिंगारी से बच्ची की कपड़ों में आग लग गई थी। 6 साल की मासूम किया ने दिवाली की रात फैंसी ड्रेस पहन रखा था। डॉक्टरों ने बताया था कि वह करीब 60% तक झुलस गई थी। प्रयागराज के निजी अस्पताल में शुरुआती इलाज किया जा रहा था। इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसी बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को किया को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही उसने दुनिया को अलविदा कह दिया। मासूम बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

सांसद रीता जोशी ने हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सीएम योगी से बात कर बेहतर इलाज के लिए मदद मांगी थी। इसके बाद बच्ची का इलाज दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में होना था। इस हादसे के बाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी के परिवार का बुरा हाल है। अब प्रयागराज में रीता बहुगुणा जोशी के बेटे का इंतज़ार किया जा रहा है जो कि दिल्ली में हैं।

ये भी पढ़े :

# दिल्ली : सरेआम दो युवकों पर चाकू से किए कई वार, देखते रहे लोग, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

# कानपुर : 6 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तंत्र-मंत्र के लिए निकाल लिए दोनों फेफड़े

# यूपी : आंखें निकालकर तालाब में फेंके दो दलित बहनों के शव, परिवार को रेप के बाद हत्या का शक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com