भारत दौरे से पहले बोले ट्रंप- मोदी पसंद लेकिन अभी नहीं कर सकता ट्रेड डील
By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Feb 2020 09:13:00
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत के साथ ट्रेड डील की संभावना से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को वास्तव में बहुत पसंद करते हैं, लेकिन फिलहाल ट्रेड डील नहीं कर सकते और आगे इस पर विचार करेंगे। दरअसल, 24 फरवरी को अपने दो दिवसीय दौरे पर ट्रंप भारत आने वाले है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील समझौता हो जाएगा। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के अनुसार ट्रंप ने कहा, 'भारत के साथ एक बहुत बड़ी ट्रेड डील करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि यह अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगाी या फिर नहीं।' भारत और अमेरिकी के व्यापारिक रिश्ते पर ट्रंप ने कहा कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है। लेकिन उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भारत दौरे से उम्मीद है।
फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुके डोनाल्ड ट्रंप, ये है पूरी लिस्ट
ट्रंप का गुजरात दौरा, इन 45 परिवारों के लिए बना मुसीबत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे को लेकर बेहद उत्सुक दिख रहे हैं। इसके पहले ट्रंप ने वॉशिंगटन में अपने कार्यालय ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वे अपने भारत दौरे की तैयारी कर रहे हैं जहां लाखों लोग उनका स्वागत करने को तैयार हैं। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधिन रॉबर्ट लाइटहाइजर अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ भारतीय दौरे पर नहीं आ रहे हैं। हालांकि, अधिकारियों ने इसे पूरी तरह खारिज नहीं किया है।