ट्रंप का गुजरात दौरा, इन 45 परिवारों के लिए बना मुसीबत

By: Priyanka Maheshwari Tue, 18 Feb 2020 10:29:49

ट्रंप का गुजरात दौरा, इन 45 परिवारों के लिए बना मुसीबत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत में आना करीब 45 परिवारों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। इन परिवारों पर घर से बेघर होने का संकट मंडरा रहा है। दरअसल, अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम के आसपास बसे स्लम में रहने वाले 45 परिवारों पर बेघर होने का संकट आ गया है। अहमदाबाद नगर निगम ने 45 परिवारों को उनके रहने की जगह को खाली करने का नोटिस दिया है। हालांकि म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने इस तरह का नोटिस देने की खबर से इनकार किया है। निर्माण कार्य में लगे स्लम में रहने वाले करीब 45 परिवारों का कहना है कि उन्हें यहां से जाने के लिए कहा गया है। परिवारों का कहना है कि वे दो दशकों से यहां रह रहे हैं और ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम की वजह से उन्हें यहां से हटाया जा रहा है।

बता दे, इससे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम की तरफ आने वाली सड़क के किनारे बसे झुग्गी-झोपड़ी ट्रंप को दिख न जाएं इसके लिए वहां दीवार खड़ी कर दी गई है।

बता दे, मोटेरा स्टेडियम में ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम का आयोजन होना है। एक रिपोर्ट के मुबातिक गुजरात सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत और उसकी तैयारी में करीब 100 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।

donald trump,gujarat government,donald trumps visit india,gujarat,slum,donald trump,ahmedabad municipal corporation,news ,गुजरात सरकार, डोनाल्ड ट्रंप, गुजरात

बता दे, ट्रंप के रास्ते में कुत्ते, नीलगाय न आएं इसका विशेष प्रबंध किया जा रहा है। एयरपोर्ट और स्टेडियम की तरफ जाता एक किलोमीटर का दायरा नीलगायों वाला इलाका है। उनसे निपटने को वन विभाग तैयारी कर ली है। वीवीआईपी रूट से (करीब 2.75 किलोमीटर इलाका) कुत्तों को कैसे दूर रखा जाए अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन और मवेशी और कुत्ते के उपद्रव नियंत्रण विभाग इसके लिए विशेष दस्ता तैयार किया है। इतना ही नहीं पान की दुकानों तक को सील कर दिया गया है। दरअसल, गुजरात में पान मसाला बड़े शौक से खाया जाता है। लोग वहां भी उसे थूककर सड़क को लाल करने से बाज नहीं आते। लेकिन आब ऐसा करना मुश्किल होगा। ट्रंप के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट से स्टेडियम के बीच की सड़क और दीवार साफ रहें इसके लिए अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार को एयरपोर्ट सर्किल पर मौजूद पान की तीन दुकान सील कर दीं। दुकानदारों से कहा गया है कि अगर सील खोली तो उनपर ऐक्शन लिया जाएगा।

बता दे, डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को गुजरात आएंगे और अहमदाबाद में विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद ट्रंप साबरमती आश्रम जाएंगे जहां वो राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जीवनी से जुड़ी चीजों को देखेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com