WhatsApp के ये नए इंट्रेस्टिंग फीचर बदल देंगे आपका चैटिंग एक्सपीरियंस
By: Priyanka Maheshwari Fri, 12 Oct 2018 1:31:10
अपने यूजर्स को लुभाने के लिए WhatsApp लगातार अपनी ऐप में नए-नए बदलाव करता रहता है। हाल ही में WhatsApp कई फीचर्स अपने ऐप में जोड़ रहा है जो काफी इंट्रेस्टिंग हैं और आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को बदल देंगे। तो आइए जानते हैं कि वो नए फीचर्स कौन-कौन से हैं जो WhatsApp में आने वाले हैं...
# WhatsApp ads for Status
WhatsApp का यह फीचर कई यूजर्स को परेशान भी कर सकता है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने इंस्टाग्राम की तरह WhatsApp में भी ऐड इंट्रोड्यूस करने की प्लानिंग की है। WABetaInfo के अनुसार व्हाट्सऐप iOS वर्जन में एड इंट्रोड्यूस करने की प्लानिंग कर रहा है।
# WhatsApp ‘Biscuit’ स्टीकर पैक
WhatsApp अपना खुद का स्टीकर पैक लॉन्च कर सकता है हालांकि अभी इसे लॉन्च नहीं किया जाएगा। WABetaInfo के पिछले रिपोर्ट के अनुसार यह स्टीकर WhatsApp एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.218 के लिए उपलब्ध है। अब इस साइट ने रिपोर्ट दी है कि इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में 'Biscuit' स्टीकर का एक नया पैक एड कर दिया गया है और भविष्य में इसे सबके लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
# Swipe to Reply
WhatsApp का यह फीचर पहले से ही iOS यूजर्स के लिए मौजूद है। हाल ही में इसे एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.300 में देखा गया है और ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर किसी भी मैसेज को दाहिने तरफ स्वाइप कर रिप्लाई दे सकेंगे और इससे उनका समय भी बचेगा।
# Picture-in-Picture मोड
यह फीचर भी पहले से iOS यूजर्स के लिए मौजूद है और जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट हो सकता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर WhatsApp एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.301 पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर के मदद से यूजर्स YouTube, Instagram और Facebook वीडियोज को WhatsApp में ही देख सकते हैं। व्हाट्सऐप में आए वीडियो के लिंक को आपको अलग-अलग ऐप पर खोल के नहीं देखना होगा।