साक्षी महाराज बोले- 2019 से पहले अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है तो करूंगा बीजेपी से बगावत

By: Pinki Sat, 06 Oct 2018 1:17:54

साक्षी महाराज बोले- 2019 से पहले अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है तो करूंगा बीजेपी से बगावत

2019 लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। बता दे, सुप्रीम कोर्ट में अक्तूबर के महीने में राम जन्मभूमि मुद्दे पर सुनवाई शुरू होने जा रही है। जहा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए वह ‘अंतिम लड़ाई’ लड़ रही है और इस वर्ष के अंत तक संसद में एक अध्यादेश लाने के लिए भाजपा नीत केन्द्र सरकार के लिए एक ‘समय सीमा’ तय की गई है। राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास की अध्यक्षता में विहिप की उच्च स्तरीय समिति की यहां हुई एक दिवसीय बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें संसद में एक अध्यादेश लाने की मांग की गई, जो उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विवादित स्थल पर एक भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता निकालेगा। वही राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को कहा कि 2019 से पहले अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है तो वह बीजेपी के साथ बगावत करेंगे। क्योकि राम मंदिर के मुद्दे पर वह संतों के साथ खड़े हैं।

मैं जो कुछ भी हूं भगवान राम की कृपा से हूं

- बीजेपी सांसद ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं भगवान राम की कृपा से हूं।
- उन्होंने कहा कि आज बीजेपी जिस मुकाम पर पहुंची है, उसके पीछे राम जी कृपा और संंतों का बहुत बड़ा योगदान है।
- साक्षी महाराज ने कहा कि दिल्ली की बैठक में संतों ने बीजेपी के खिलाफ नाराजगी जताई है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट आदेश करे या सरकार अध्यादेश लाये, 6 दिसम्बर के बाद संत समाज राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत करेंगे।

इससे पहले साक्षी महाराज का कहा था कि राम मंदिर निर्माण हमेशा से विश्व हिंदू परिषद बीजेपी और आरएसएस के एजेंडे पर रहा है। हमेशा से सभी लोग कहते रहे हैं कि राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। साक्षी महाराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ भी हो पर 2019 के चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com