अयोध्या में राम मंदिर के लिए विशेष कानून बनना चाहिए : उद्धव ठाकरे

By: Pinki Tue, 08 Oct 2019 11:55:42

अयोध्या में राम मंदिर के लिए विशेष कानून बनना चाहिए : उद्धव ठाकरे

मुंबई के शिवाजी पार्क में मंगलवार रात को शिवसेना (Shivsena) की वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना (Shiv Sena) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) बनाने के लिए जल्द एक कानून बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए राम मंदिर (Ram Temple) का मुद्दा राजनीति से ऊपर है और इसका आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra Assembly Election) से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राम मंदिर पर नहीं बोलने की सलाह दी थी क्योंकि मामला उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) में विचाराधीन है। उद्धव ने कहा, ‘लेकिन यह मामला पिछले 35 साल से लंबित है। अदालतें उस दिन बंद रहती हैं, जिस दिन राम ने रावण का वध किया और उस दिन भी जब राम अयोध्या लौटे थे, लेकिन वहां मुद्दा यह है कि क्या राम ने अयोध्या में जन्म लिया था?’

उन्होंने कहा, ‘कहा जा रहा है कि इस महीने अदालत फैसला दे देगी, अगर ऐसा नहीं होता तो हम अपनी मांग पर अडिग हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए विशेष कानून बनाया जाए।’ पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘शिवसेना राम मंदिर की मांग राजनीति के लिए नहीं कर रही है। हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और जब हमें धनुष और बाण चुनाव चिह्न मिला था, तब राम मंदिर का मामला भी नहीं था।’

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com