जयपुर : ऑपरेशन हाईवे के तहत नशे की अवैध तस्करी का खुलासा, ट्रेलर में छिपा मिला डोडा पोस्त

By: Ankur Mon, 08 Feb 2021 12:03:59

जयपुर : ऑपरेशन हाईवे के तहत नशे की अवैध तस्करी का खुलासा, ट्रेलर में छिपा मिला डोडा पोस्त

राजस्थान में ऑपरेशन हाईवे के तहत पुलिस लगातार करवाई कर रही हैं और इसमें अब पुलिस ने मादक पदार्थ की अवैध तस्करी का खुलासा किया हैं जिसके तहत 54 किलो डोडा पोस्त ट्रेलर में छिपाकर मध्यप्रदेश के जावरा से लाया जा रहा था। जयपुर ग्रामीण जिले में DST टीम की सूचना पर अमरसर थाना पुलिस ने मुख्य सरगना सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक ट्रेलर चालक शामिल है। इनका ट्रेलर जब्त कर उसमें छिपा रखे प्लास्टिक के तीन कट्‌टे जब्त किए है। इनमें करीब 54 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ है। जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा नेशनल हाइवे पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे 'ऑपरेशन हाइवे' के तहत यह कार्रवाई की गई।

एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रमोद कुमार (24) निवासी जयपुर जिले में शाहपुरा तहसील के बागावास अहीरान गांव का रहने वाला है। दूसरा आरोपी बलवीर गुर्जर है। वह ट्रेलर मालिक है और अलवर जिले में बानसूर तहसील के कौथल का रहने वाला है। नशे की यह खेप ट्रेलर मालिक बलवीर गुर्जर के कहने पर लाई जा रही थी। तब अमरसर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इसका अनुसंधान शाहपुरा वृत्ताधिकारी शिप्रा राजावत को सौंपा गया। तब डीएसटी ने बलबीर गुर्जर को भी शनिवार रात को धरदबोचा।

एसपी ने बताया कि DST प्रभारी सबइंस्पेक्टर हेमराज मीणा की सूचना पर अमरसर थानाप्रभारी मानसिंह ​के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 54 किलो डोडा-पोस्त चूरा जब्त कर ट्रेलर चालक प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह जावरा, मध्यप्रदेश से अलवर जिले के बानसूर में यह डोडा पोस्त पहुंचा रहा था।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : लिफ्ट देना बना आफत, आंखों में मिर्च डाल किया बैग लूटने का प्रयास

# जयपुर : बैंक अधिकारी बन सायबर ठग कर रहे वारदात, गोपनीय जानकारी मांग अकाउंट से लिए 2.93 लाख

# कोटा : 7 दिन बाद मिला गोताखोरों को युवक का शव, दोस्त की पत्नी को बचाने कूदा था नहर में

# भरतपुर : अभी तक खत्म नहीं हुई सर्दियाँ, 12 को पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, आ सकती हैं बारिश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com