भूकंप की वजह से तुर्की में भारी तबाही, 18 मौते, 200 से अधिक घायल, तीव्रता 6.7 मापी गई

By: Pinki Sat, 25 Jan 2020 08:47:25

भूकंप की वजह से तुर्की में भारी तबाही, 18 मौते, 200 से अधिक घायल, तीव्रता 6.7 मापी गई

तुर्की में शुक्रवार को आए भूकंप की वजह से भारी तबाही मची है। अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल बताए गए है। यह भूकंप इतना तीव्र था कि इसके झटके पड़ोसी मुल्कों इराक, सीरिया और लेबनान में भी महसूस किए गए। इस भूकंप में तुर्की की 10 इमारतें जमींदोज हो गई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान पूर्वी इलाजिग प्रांत में हुआ है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई है। प्रभावित इलाकों में राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित इलाकों में राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिजास्टर ऐंड इमर्जेंसी मैनेजमेंट प्रेसिडेंसी के मुताबिक घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है।

turkey earthquake,turkey,earthquake in turkey,earthquake,world news,news ,भूकंप, तुर्की में भूकंप, तुर्की

तुर्की में भूकंप के झटकों से मकान हिल गए । इस भूकंप के बाद वजह से कई इमारतों में आग भी लग गई। भूकंप की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। तुर्की में आई इस भीषण तबाही में बड़ी-बड़ी इमारतें मिट्टी में मिल गईं। इन बिल्डिंगों के मलबे में भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

पड़ोसी देशों में भी हिली धरती

भूकंप आने के दौरान 15 बार झटके महूसस किए गए और इससे लोगों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। जान बचाने के लिए लोगों घरों से सड़कों पर आ गए। सड़कों पर यहां-वहां गाड़ियां थम गईं। लोग सड़कों पर चीखते-चिल्लाते नजर आए। भूकंप के झटके तुर्की के पड़ोसी मुल्कों इराक, सीरिया और लेबनान में भी महसूस किए गए। हालांकि, इन देशों में नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। भूकंप रात करीब 8 बजकर 55 मिनट पर आया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com