राजधानी दिल्ली में तीन आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक और ग्रेनेड बरामद

By: Priyanka Maheshwari Sun, 25 Nov 2018 4:11:02

राजधानी दिल्ली में तीन आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक और ग्रेनेड बरामद

दिल्ली में इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू-कश्मीर के तीन आतंकियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की खबर सामने आई है । पुलिस को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और ग्रेनेड बरामद हुए हैं। बता दें कि मंगलवार को ही दिल्ली पुलिस ने दो आंतकियों के दिल्ली में घुसने की खबर दी थी, साथ ही पुलिस ने इन आतंकियों की तस्वीर भी जारी की थी। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि क्या गिरफ्तार आतंकी वहीं हैं, जिनकी तलाश पुलिस को थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आतंकी राजधानी में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस पूरे मामले में आज शाम पांच बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगी।

मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने अडवाइजरी जारी करते हुए संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर भी जारी की थी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर ये दोनों शहर में देखे जाते हैं तो तुरंत थाने में फोन कर इसकी सूचना दें। दोनों संदिग्धों की तस्वीरें शहर में जगह-जगह चिपकाई गई हैं। पुलिस ने जो तस्वीर जारी कि है उनमें दो संदिग्ध आतंकी एक माइलस्टोन के पास खड़े दिख रहे हैं जिसपर दिल्ली 360 किलोमीटर दूर लिखा हुआ है। फिरोजपुर 9 किलोमीटर दूर भी लिखा हुआ है।

terrorist arrested in delhi,delhi police ,दिल्ली में आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस

यह अडवाइजरी ऐसे समय में जारी की गई थी, जब जैश के 7 आतंकियों के राजधानी में होने की आशंका को लेकर सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर था। दिल्ली पुलिस को भेजे इनपुट में कहा गया है कि कश्मीर का खूंखार आतंकी जाकिर मूसा अपने साथियों के साथ पंजाब के रास्ते दिल्ली या एनसीआर में पनाह ले सकता है।

मंगलवार को ही दिल्ली में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया था। कश्मीर में पिछले दिनों एक सब-इंस्पेक्टर की हुई हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। सब इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद की हत्या में शामिल आतंकी अंसार-उल-हक को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अरेस्ट किया। बताया जा रहा है कि पुलवामा में एसआई की हत्या में इस हिज्ब ऑपरेटिव की अहम भूमिका थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com