अयोध्या की गायों को ठंड से बचाने के लिए थ्री लेयर 'मखमली' कोट तैयार, साउथ के इस सुपरस्टार ने उठाया सवाल

By: Pinki Mon, 25 Nov 2019 1:54:11

अयोध्या की गायों को ठंड से बचाने के लिए थ्री लेयर 'मखमली' कोट तैयार, साउथ के इस सुपरस्टार ने उठाया सवाल

अयोध्या (Ayodhya) में नगर निगम गायों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें 'मखमली' कोट पहनाने की तैयारी कर रहा है। निगम ने साधु-संतों और अन्य लोगों से विचार-विमर्श बाद गायों को ठंड से बचाने की दिशा में यह निर्णय लिया है। अयोध्या के नगर आयुक्त डॉ नीरज शुक्ला ने कहा कि यहां के बैसिंह स्थित गोशाला में गायों को ठंड से बचाने के लिए 'काऊ कोट' के इंतजाम किए जा रहे हैं। व्यवस्था दो-तीन चरणों में लागू होगी, क्योंकि यहां गायों की संख्या 1,200 है। इससे पहले उनके 100 बच्चों (बछड़ों) के लिए कोट तैयार कराए जा रहे हैं। गायों के बच्चों के लिए तीन लेयर वाला कोट बनाया जा रहा है।

special winter coats for cows,ayodhya,special winter coats for cows,prakash raj,yogi aditynath,news,news in hindi ,अयोध्या,उत्तर प्रदेश,गाय

पहले मुलायम कपड़ा उसके बाद फोम फिर जूट लगाकर इसे बनाया जाएगा। पहले कपड़ा इसलिए कि यह बच्चों को गड़े नहीं। फिर फोम इस वजह से कि गीली जगह बैठने पर वह आसानी से सोख ले और जूट गर्माहट प्रदान करने के काम आएगा। इसका सैम्पल तैयार हो गया है। नवम्बर खत्म होते ही यहां पर डिलीवरी हो जाएगी। इसकी कीमत 250 रुपये और 300 रुपये के बीच में आएगी। नर और मादा पशुओं के लिए अलग-अलग डिजाइन होगी।

special winter coats for cows,ayodhya,special winter coats for cows,prakash raj,yogi aditynath,news,news in hindi ,अयोध्या,उत्तर प्रदेश,गाय

हालाकि, नगर निगम के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं, और अब साउथ के सुपरस्टार प्रकाश राज (Prakash Raj) ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है। सोशल मीडिया पर अपनी बात को मजबूती से रखने वाले प्रकाश राज (Prakash Raj) ने इस फैसले को लेकर सवालिया निशाना लगाया है और पूछा है कि बेघर इंसानों, स्कूलों और नौकरियों का क्या। प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अपने ट्वीट में लिखा हैः 'बेघर लोगों। स्कूलों नौकरियों का क्या, सिर्फ ऐसे ही पूछा।' इस तरह उन्होंने सरकार के इस फैसले को लेकर अपनी राय पेश की है। वैसे भी प्रकाश राज समसामयिक मामलों पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए पहचाने जाते हैं, और सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव भी हैं। उनका यह ट्वीट भी सोशल मीडिया पर काफी पढ़ा जा रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com