राजस्थान : कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की आवाम से यह अपील

By: Ankur Thu, 24 Dec 2020 7:23:30

राजस्थान : कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की आवाम से यह अपील

देखा जा रहा हैं कि इस दिसंबर में कोरोना के मामलों में कमी आई हैं। लेकिन इन आंकड़ों को देख लोग कोरोना के प्रति सजग नहीं दिखाई दे रहे हैं और गलतियां करने लगे हैं। ऐसे में विदेशों में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आने से और चिंता बढ़ गई हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे हल्के में नहीं लेने के लिए चेताया हैं। उन्होने प्रदेश की जनता को सोशल मीडिया के जरिये मैसेज देते हुए वायरस के नये वर्जन के प्रति सचेत रहने के लिए कहा हैं।

मुख्यमंत्री ने पोस्ट किए अपने मैसेज में बताया कि कोरोना वायरस का जो नया वर्जन VUI पहले से 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता हैं। ब्रिटेन के बाद ये अब ऑस्ट्रिया, फ्रांस, बेल्जियम समेत यूरोप के कई देशों में फैल रहा है, जहां नये वायरस के कई केस मिले हैं। उन्होने आमजन से सतर्क रहने और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने के निर्देश देते हुए हमेशा मास्क पहनने के लिए कहा हैं। उन्होने कोताही बरतने पर इसके गंभीर परिणाम आने की भी चेतावनी दी हैं।

राजस्थान की बात करें तो दिसंबर में जिस तरह की आंशका जताई जा रही थी कि कोरोना की दूसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है वैसा नहीं हुआ। दिसंबर में पिछले 23 दिनों में लगातार कोरोना केसों की संख्या में कमी आई हैं। वहीं रिकवरी रेट भी राजस्थान में तेजी से बढ़ी हैं। राजस्थान में अब तक 3 लाख से ऊपर कोरोना के केस आ चुके है, जिसमें से लगभग 2।87 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# झुंझुनू : तेज रफ्तार ट्रक ने ली एक युवक की जान, कार को मारी सामने से टक्कर, 2 अन्य घायल

# करौली : सड़क हादसे में गई 2 चचेरे भाईयों की जान, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

# सीकर : पकड़ा गया इनामी बदमाश बंटी, पुलिस से बचने के लिए भाग गया था मनाली, चला रहा था होटल

# जयपुर : घर में चल रही थी तबाही की फैक्ट्री, पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार बनाने के औजार

# प्रतापगढ़ : ट्रेक्टर की ट्रोली पलटने से हुई 3 महिला मजदूरों की मौत, 18 घायल

# जयपुर : गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com