ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट कर उड़ाया, हाइवे बंद

By: Pinki Thu, 19 Nov 2020 10:03:25

ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट कर उड़ाया, हाइवे बंद

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। गुरुवार सुबह जम्मू के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने जैश के 4 आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, चारों आतंकी ट्रक में गोला-बारूद लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। सुरक्षाबलों को आतंकियों की जानकारी मिली। नगरोटा स्थित टोल प्लाजा पर उन्हें रोका गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका। सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट कर ट्रक को ही उड़ा दिया और चारों आतंकी मारे गए। फिलहाल नगरोटा हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है और जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बन टोल प्लाजा के आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

जवानों पर किया ग्रेनेड से हमला

डीजीपी दिलबाग सिंह ने चारों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान से आए इन आतंकियों ने सांबा सेक्टर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया। बन टोल प्लाजा पर जब ट्रक को चैकिंग के लिए रोका गया तो इन आतंकवादियों ने वहां तैनात जवानों पर ग्रेनेड हमला किया जिसमें एसओजी के दो जवान घायल हो गए। दोनों जवानों को उपचार के लिए जीएमसी भर्ती कराया गया है। उसकी हालत बेहतर बताई जा रही है। घायलों की पहचान कांस्टेबल कुलदीप राज पुत्र सुभाष चंद्र निवासी अखनूर और मोहम्मद इशाक मलिक निवासी नील कासिम बनिहाल के रूप में हुई है। उन्हें ग्रेनेड से निकले छर्रे लगे हैं।

माना जा रहा है कि 3-4 आतंकवादी ट्रक के जरिये जम्मू-श्रीनगर हाईवे के रास्ते कश्मीर जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियो को घेर लिया और फिर एनकाउंटर शुरू हो गया। इस घटना के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ लगे नगरोटा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है।

भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रक में कितने आतंकी सवार थे। इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है। ट्रक से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। दिलबाग सिंह ने कहा कि ये आतंकी किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे। लेकिन सुरक्षा बलों ने पहले ही इन्हें ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर उस समय हुआ है जब डीडीसी के चुनाव होने वाले हैं। डीडीसी के लिए पहले चरण का 28 नवंबर को मतदान होना है।

बहरहाल, सुरक्षा बलों ने बताया कि गाड़ी चेकिंग के दौरान आतंकियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों को कश्मीर में आतंकियों के ट्रक से जाने की सूचना थी। इसकी जांच करने के लिए हाइवे पर नाका लगाकर गाड़ियों की जांच शुरू की गई थी। जिस ट्रक रोका गया है उस पर जम्मू-कश्मीर का नंबर लगा हुआ है। अभी एनकाउंटर जारी है। हाइवे बंद है। आतंकियों के ट्रक से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है।

सुरक्षाबलों का कहना है कि जिस समय यह मुठभेड़ शुरू हुई उस दौरान काफी अंधेरा था। इस बीच कोई ट्रक से निकल जंगल में छिप न गया हो, इसकी पुष्टि करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। बन टोल प्लाजा पर इस साल में यह दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले गत 31 जनवरी 2020 को भी इसी तरह पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए तीन आतंकवादियों ने ट्रक में छिपकर घाटी जाने का प्रयास किया था, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था। बन टोल प्लाजा के नजदीक इसी नाके पर सुरक्षाबलों ने ट्रक में छिपकर घाटी जा रहे तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

तीन दिन पहले दिल्ली में जैश के 2 आतंकी पकड़े गए थे

दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। दोनों के पास से कुछ अहम दस्तावेज और विस्फोटक बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। ये जम्मू-कश्मीर के बारामूला और कुपवाड़ा के रहने वाले हैं। वॉट्सऐप ग्रुप पर पाकिस्तान से बात होती थी।

गिरफ्तार आतंकियों के नाम अब्दुल लतीफ मीर और अशरफ खटाना बताए गए हैं। एक आतंकी बारामूला जबकि दूसरा कुपवाड़ा का रहने वाला है। इनके निशाने पर राष्ट्रीय राजधानी के महत्वपूर्ण स्थल और VIP थे। अगस्त में भी दिल्ली पुलिस ने IS के एक आतंकी को गिरफ्तार किया था। इसके पास से IED डिवाइस बरामद की गई थी।

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तान : मदरसे के नाम पर चलाई जा रही जिहाद की यूनिवर्सिटी, मौलवी कर रहे आतंकवाद का खुला समर्थन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com