तेलंगाना : चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों को लुभाने के लीए नेताओं ने पार कर दी सारी हदें, तस्वीरे
By: Priyanka Maheshwari Tue, 30 Oct 2018 2:30:18
यह तो हम सभी जानते है कि नेताओं को जनता की याद तभी आती है जब चुनाव आ जाते है और फिर जनता को लुभाने के लिए नेता नए नए हतकंडे अपनाते है ऐसा ही कुछ तेलंगाना में भी देखने को मिल रहा है। दरहसल, तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव हैं। टीआरएस, कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक के नेता चुनावी कैंपेनिंग में जोर आजमा रहे हैं। वोटरों को लुभाने नेता नई-नई तरकीब अपना रहे हैं। कहीं कोई नेता किसी वोटर की दाढ़ी बना रहा है तो कहीं कोई किसी वोटर को नहला रहा है। प्रचार करते हुए कुछ नेताओं की ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है, जिनका जमकर मजाक उड़ा रहा है।
न्यूज18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना में कई नेता हैं, जो बहुत अजीबो-गरीब तरीके से लोगों को खुद को वोट देने के लिए मना रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर तेलंगाना विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन चारी की भी सामने आई है। वो भूपालपल्ली विधानसभा सीट से टीआरएस के उम्मीदवार हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वो एक हेयर कटिंग सैलून में पहुंच गए। वहां एक मतदाता दाढ़ी बनवा रहा था तो उन्होंने उस्तरा संभाल लिया और दाढ़ी बनाने लगे।
इसी तरह का नजारा नालगोंडा जिले के तुंगातुर्ती इलाके में देखने को मिला जब टीआरएस ने गदारी किशोर पदयात्रा के दौरान एक सैलून के अंदर घुस गए और उनके बाल काटने लगे।
टीआरएस के उम्मीदवार कोरम कनकइया की भी ऐसी ही एक मजेदार तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यहां वोट मांगने पहुंचे नेताजी तो जबरदस्ती एक शख्स को नहलाने लगे। टीआरएस के उम्मीदवार कोरम कनकइया चुनाव प्रचार के दौरान एक घर के पास पहुंचे, जहां एक शख्स घर के बाहर खुले में नहा रहा था। कनकइया गजब ढाते हुए खुद ही बाल्टी से पानी लेकर उसे नहलाने लगे।
एक उम्मीदवार तो कपड़े प्रेस करने की दुकान पर वोट मांगने पहुंच गया। यहां उम्मीदवार ने वोट के लिए कपड़े तक प्रेस किए।
वहीं एक कांग्रेस नेता की डोसा बनाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। यहां चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।