तेलंगाना : BJP सत्ता में आई तो बदल देंगे 'हैदराबाद' और 'करीमनगर' का नाम : CM योगी का वादा

By: Priyanka Maheshwari Thu, 06 Dec 2018 08:26:31

तेलंगाना : BJP सत्ता में आई तो बदल देंगे 'हैदराबाद' और 'करीमनगर' का नाम : CM योगी का वादा

बुधवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने करीमनगर जिले और निजामाबाद जिले के बोधन नगर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भाजपा ने तेलंगाना में सरकार बनाई तो वह लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हैदराबाद का नाम ‘भाग्यनगर' और करीमनगर जिले का नाम ‘करीपुरम' कर देगी। बता दें, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ नीत भाजपा सरकार कई स्थानों के नाम बदल चुकी है। इसमें इलाहाबाद को प्रयागराज, फैजाबाद को अयोध्या और मुगलसराय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन करना शामिल है।

telangana assembly election 2018,yogi adityanath,hyderabad,karimnagar,uttar pradesh,bjp ,भाजपा,बीजेपी,योगी आदित्यनाथ,हैदराबाद,करीमनगर,उत्तर प्रदेश,करीपुरम,भाग्यनगर

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार बनती है तो हैदराबाद का नाम बदलकर ‘भाग्यनगर' किया जाएगा जैसे आपने उत्तर प्रदेश में देखा... हमने 'फैजाबाद' का नाम बदलकर 'अयोध्या' और 'इलाहाबाद' का नाम 'प्रयागराज' किया है। केवल भाजपा यह काम कर सकती है।।। क्योंकि भाजपा ही है जो आपकी संस्कृति, परंपराओं, विरासत और आपके पूर्वजों का सम्मान करती है और भारत की व्यवस्था को आगे ले जाना चाहती है।'

साथ ही योगी ने कहा कि 'इसलिए भाजपा जरूरी है, भाजपा आप सभी से सहयोग चाहती है। मैं आपसे चुनावों में वोट करके भाजपा उम्मीदवारों को चुनने की अपील करता हूं।' तेलंगाना भाजपा नेता टी राजा सिंह लोध भी पहले कई मौकों पर कह चुके हैं कि भाजपा यदि सत्ता में आयी तो वह हैदराबाद और राज्य के अन्य शहरों के नाम महान लोगों के नाम पर रखेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com