
इस कोरोना की बीमारी ने कई लोगों को संक्रमित किया हैं। अमेरिका में तो हालात बाकी अन्य देशों से बदतर माने जा रहे हैं। अब अमेरिका के मशहूर टॉक शो प्रस्तोता लैरी किंग भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। परिवार ने कहा, लैरी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लास एंजिलिस के सेडर्स सिनाई मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। 87 वर्षीय लैरी पिछले कई सालों से स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित हैं। लैरी ने अपने 60 वर्ष के कॅरियर में दो पीबॉडी पुरस्कार और बार एम्मी पुरस्कार समेत बहुत से सम्मान हासिल किए हैं।
दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 8.50 करोड़ हुआ पार
दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को 8.50 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या भी 18.45 लाख से ज्यादा हो गई। महामारी की चपेट में आए 6.02 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। विश्व में 2.30 करोड़ सक्रिय मामले हैं, जिनमें 1.06 लाख लोगों की स्थिति बेहद गंभीर है।














