स्टडी में दावा - नाक के जरिये दिमाग में प्रवेश कर सकता है कोरोना वायरस

By: Pinki Wed, 02 Dec 2020 2:09:02

स्टडी में दावा - नाक के जरिये दिमाग में प्रवेश कर सकता है कोरोना वायरस

पूरी दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है वहीं, इस बीच कोरोना पर की जा रही स्टडी से जुड़ी कुछ खबरें काफी चौकाने वाली होती है। हाल ही में कोरोना पर की गई एक ताजा स्टडी में पाया गया है कि वायरस लोगों के नाक के जरिए उनके दिमाग में प्रवेश कर सकता है। ‘नेचर न्यूरोसाइंस’ (Nature Neuroscience) मैगजीन में छपी इस स्टडी में कहा गया है कि सार्स-सीओवी-2 (SARS-COV-2) न सिर्फ श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है बल्कि सेंट्रल नर्वस सिस्टम (केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र) पर भी असर डालता है जिससे अलग-अलग ‘न्यूरोलॉजिकल’ लक्षण जैसे सूंघने, स्वाद पहचानने की शक्ति में कमी आना, सिर दर्द, थकान और चक्कर आदि के लक्षण दिखने लगते हैं।

ताजा स्टडी में हालांकि मस्तिष्क में वायरल ‘आरएनए’ और ‘सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड’ (Cerebrospinal fluid) की मौजूदगी की बात की गई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वायरस कहां से प्रवेश करता है और कैसे फैलता है। जर्मनी के चारिटे यूनिवर्सिटी (Charite Universitatsmedizin Berlin) के शोधकर्ताओं ने श्वसन नली (गले के ऊपरी हिस्से से लेकर नाक तक) का टेस्ट किया।

इस स्टडी में कोविड-19 (Covid-19) मरने वाले 33 मरीजों को शामिल किया गया। उनमें से 11 महिलाएं और 22 पुरुष थे। उन्होंने बताया कि मरने वालों की औसत उम्र 71.6 साल थी। वहीं कोविड-19 के लक्षण दिखने से लेकर उनकी मृत्यु तक का औसत समय 31 दिन रहा है। इस पर रिसर्च करने वालों का कहना है कि उन्हें दिमाग और श्वसन नली में सार्स-सीओवी-2 (Sars-Cov-2) आरएनए (वायरस का जेनेटिक मेटेरियल) और प्रोटीन मिले हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com