बियानी कॉलेज में आयोजित हुआ स्पेक्ट्रम 2017

By: Priyanka Maheshwari Sat, 02 Dec 2017 1:48:51

बियानी कॉलेज में आयोजित हुआ स्पेक्ट्रम 2017

जयपुर - रंग बिरंगें रंगों से रंगोली बनाती छात्राएं, तरह तरह के फोटोग्राफस से कोलाज बनाती छात्राएं, स्टेज पर विभिन्न गानों पर थिरकते कदम तो कहीं अपनी आवाज से दर्षको के मन को मोह लिया....,अपनी अलग कलाओं को पेष करती हुई छात्राओं का समूह देखने को मिला विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में। मौका था कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज गर्ल्स कम्पीटिशन स्पेक्ट्रम-17 का। कार्यक्रम के उद्धाटन समारोह में कथक डांसर डॉ. शशि सांखला, कॉलेज के चैयरमैन राजीव बियानी, कॉलेज के निदेषक डॉ. संजय बियानी और प्रिंसीपल डॉ. नीता महेश्वरी ने विधिवत् यूथ फेस्ट का उद्घाटन किया। फेस्ट में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में महारानी कॉलेज, कनोडिया कॉलेज, आई.सी.जी कॉलेज सहित शहर के करीब 25 कॉलेजों ने भाग लिया।

डॉ. बियानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा की दो दिवसीय इन्टर कॉलेज कॉम्पीटीशन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, उत्साह और सकारात्मक सोच विकसित करना है। कार्यक्रम में आयोजित फेस्ट में छात्राओं ने विभिन्न स्टॉल्स लगाई और परिसर में आयोजित डीजे पार्टी में जमकर डांस किया।

कार्यक्रम में सबसे आज ग्रुप डांस, सोलो डांस, सोलो सोन्ग, टेटू मेकिंग, मूर्ट कोर्ट, और सॉन्ग व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनका परिणाम कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को घोषित किया जाएगा।

स्पैक्ट्रम 17 के दूसरे दिन षनिवार को एड मेनिया, टी-शर्ट मेकिंग, रंगोली, क्विज व नुक्कड नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

spectrum 2017,biyani girls college,jaipur

spectrum 2017,biyani girls college,jaipur

spectrum 2017,biyani girls college,jaipur

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com