सोनभद्र में सोने को लेकर फंसा ये पेच, निकालने के लिए सरकार को करना होगा अभी और इंतजार

By: Pinki Sat, 22 Feb 2020 6:32:04

सोनभद्र में सोने को लेकर फंसा ये पेच, निकालने के लिए सरकार को करना होगा अभी और इंतजार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वे (जीएसआई), उत्तर प्रदेश भूविज्ञान और खनन निदेशालय को सोने का भंडार मिला है। सोनभद्र में सोने का भंडार मिलने के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि सोना उत्पादन के मामले में भारत लंबी छलांग मारकर दुनिया में दूसरे स्थान पर आ जाएगा। अभी भारत सोना भंडार के मामले में 10वें स्थान पर है। लोग इंतजार कर रहे हैं कि आखिर सोनभद्र में सोने की खान का जो पता मिला है, वहां खुदाई कब शुरू होगी और उससे कितना सोना बाहर निकलेगा। जानकारों के मुताबिक राज्य सरकार ने सोना निकालने के लिए काम शुरू कर दिया है लेकिन खजाने के लिए शुरू होने वाली खुदाई को लेकर पेच फंसा हुआ है, जिसकी वजह से अभी यहां खुदाई में वक्त लग सकता है।

जाने भारत से ज्यादा किन देशों के पास है सबसे ज्यादा सोने का भंडार

sonbhadra gold mine,ditching work,land reserves,up,uttar pradesh government,news , सोनभद्र से अभी नहीं निकलेगा सोना, सोनभद्र में सोने का खदान

दरअसल, सोन पहाड़ी पर सोने की खान के लिए जो जमीन चिन्हित की गई है वो एक किलोमीटर लंबी और चार किलोमीटर चौड़ी है। पेच इस बात को लेकर फंसता हुआ नजर आ रहा है कि टीम ने जमीन का जो सर्वेक्षण किया है उसमें 95 फीसदी जमीन वन विभाग की है जबकि 5 फीसदी पर अन्य लोगों का कब्जा है। सोनभद्र के जिस सोन पहाड़ी पर सोना होने की जानकारी मिली है और जहां खनन होना है वो जमीन फॉरेस्ट रिजर्व के तहत हैं। अब इस संबंध में अंतिम फैसला स्थानीय प्रशासन को नहीं बल्कि राज्य सरकार को मुख्यालय स्तर पर लेना होगा। वरिष्ठ खनन अधिकारी केके राय के मुताबिक चिन्हित जमीन का 95 फीसदी हिस्सा वन विभाग के स्वामित्व में है।

सोनभद्र : आसान नहीं होगा सरकार के लिए सोना निकालना, दुनिया के जहरीले 'सांपों' का है बसेरा

बता दें ताजा रिपोर्ट में हरदी क्षेत्र में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार होने की पुष्टि हुई है। तो वहीं सोन पहाड़ी में 2943.25 टन सोने का भंडार होने की पुष्टि हुई है। ई-टेंडरिंग से इसकी नीलामी का आदेश भी जारी कर दिया गया है। भूतत्व और खनिकर्म निदेशालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। सोने के अलावा यूरेनियम, दूसरे अयस्कों के भी भंडार होने की बात सामने आ रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com