पकड़ी गई बगदादी की बहन, सीरिया में कंटेनर में थी छुपी, उगल सकती है कई राज

By: Pinki Tue, 05 Nov 2019 09:37:32

पकड़ी गई  बगदादी की बहन, सीरिया में कंटेनर में थी छुपी,  उगल सकती है कई राज

आईएस सरगना अबु बकर अल-बगदादी के खात्मे के बाद तुर्की की सेना ने उत्तरी सीरिया के अजाज शहर से बगदादी की बहन रशमिया अवद को एक छापे के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है। छापे के दौरान बगदादी की बहन एक कंटेनर में छुपी बैठी थी।उसके साथ उसके पति और बहू को भी पकड़ा गया है। इन सभी से पूछताछ जारी है। यह जानकारी तुर्की अधिकारियों ने रॉयटर्स को दी। अधिकारी ने बताया कि बगदादी की बहन का नाम पस्मिया अवाद है जो 65 साल की है। उसे छापेमारी के दौरान अजाज के नजदीक से पकड़ा गया है। जब उसे पकड़ा गया तब उसके साथ उसके पांच बच्चे भी थे। तुर्की की एजेंसियां इनसे गहन पूछताछ कर रही हैं। इस अधिकारी ने कहा कि रशमिया अवद को अजाज के नजदीक एक छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पकड़ा गया। इस अधिकारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान बगदादी की बहन ISIS के कामकाज और उसकी खुफिया जानकारियों का खुलासा करेगी।

न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार रसमिया भी आईएस से जुड़ी हुई थी। वह आतंकी संगठन को खुफिया जानकारी देती थी। खुफिया जानकारी के आधार पर तुर्की के अधिकारियों ने उसे पकड़ा है। बगदादी की बहन को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसी वजह से रॉयटर्स का कहना है कि वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता कि पकड़ी गई महिला बगदादी की बहन है या नहीं।

इससे पहले 27 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ISIS सरगना अबु बकर अल बगदादी को एक ऑपरेशन में मारने का दावा किया था। ट्रंप ने कहा था कि इडलिब में अमेरिकी डेल्टा फोर्स के एक ऑपरेशन में बगदादी मारा गया है। ऑपरेशन के वक्त बगदादी एक मकान में था। जब अमेरिकी सेना ने उस पर हमला किया तो वो अपने तीन बच्चों के साथ एक सुरंग में भागने लगा। अमेरिका सेना और अमेरिकन आर्मी के कुत्तों ने कुछ देर तक उसे दौड़ाया इसके बाद चारों ओर से घिरा देख बगदादी ने खुद को उड़ा लिया था। बगदादी की मौत की कई बार खबरें सामने आई हैं लेकिन फिर वह जिंदा हो जाता था लेकिन बीते गुरुवार को आईएस ने खुद अपने आका के मारे जाने की पुष्टि की। संगठन ने ऑनलाइन एक ऑडियो टेप जारी करते हुए कहा कि उनका सरगना मारा गया है और वह अमेरिका से इसका बदला जरूर लेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com