शेखावाटी में दिखा पायलट का दमखम, रोड शो में थे 400 से अधिक वाहन

By: Ankur Fri, 15 Jan 2021 11:32:17

शेखावाटी में दिखा पायलट का दमखम, रोड शो में थे 400 से अधिक वाहन

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधायक सचिन पायलट इन दिनों पूरी ताकत के साथ अपना दमखम दिखा रहे हैं। गुरुवार को मकर संक्रांति के दिन वे सीकर के रींगस पहुंचे। माहौल कुछ ऐसा था जैसे लोकसभा या विधानसभा चुनाव से पहले की राजनीतिक रैली हो। यहां शहीद महेश कुमार मीणा की प्रतिमा का उन्होंने अनावरण किया। इस सभा से सीएम अशोक गहलोत के खेमे के होश उड़े हुए हैं।

असल में पायलट जब रींगस पहुंचे तो मार्ग में उनका काफिला इतना बड़ा हो गया कि करीब चार सौ वाहनों का जैसे रोड शो बन गया। इस रोड शो में न केवल वाहन थे, बल्कि सड़क के दोनों और जनता का हुजूम उमड़ पड़ा था। यह बात दीगर है कि कोरोना का डर जैसे उनमें से किसी को था ही नहीं। पायलट लगातार मास्क लगाए हुए थे।

पायलट के साथ 10 से 12 विधायक भी थे। पूरे मार्ग में जगह-जगह पायलट का जमकर स्वागत किया गया। फूल बरसाए गए। साफा पहनाया गया। सचिन पायलट का यह काफिला जयपुर से हरमाड़ा ,राजावास, रामपुरा ,जैतपुरा, चौमू, हाडौता उदयपुरिया मोड़ , गोविंदगढ़,सिंगोध, डोडसर, सरगोठ से होकर रींगस पहुंचा। सभी स्थानाें पर पायलट का जमकर स्वागत किया गया। पायलट जब रींगस पहुंचे तो बड़ी संख्या में बाइक भी इस काफिले में जुड़ गईं।

ये भी पढ़े :

# सोनीपत : तेजधार हथियार से की गई विधवा की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

# अलवर : पकड़ा गया पूरे जिले में स्मैक की सप्लायी करने वाला आरोपी, बच्चों को भी बनाता था निशाना

# उदयपुर : काल बना चायनीज मांझा, बाइक सवार युवक की कटी गर्दन, हुई मौत

# अजमेर पहुंचे वैक्सीन की पहली खेप के 22 हजार डोज, किए गए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

# टोंक : राहगीरों की मदद से टला बड़ा हादसा, चार लोग सवार बोलेरो पर पलटा ट्रेलर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com