बाथटब में गिरा चार्जिंग पर लगा मोबाइल फोन, महिला की हुई मौत

By: Pinki Thu, 10 Dec 2020 1:15:51

बाथटब में गिरा चार्जिंग पर लगा मोबाइल फोन, महिला की हुई मौत

रूस के शहर अर्खांग्लेस्क में एक महिला की बाथटब में करंट लगने से मौत हो गई है। महिला का नाम ओलेस्या सेमेनोवा (24) है। ओलेस्या सेमेनोवा का आईफोन 8 चार्ज हो रहा था और अचानक ये फोन उनके बाथटब में गिर पड़ा। ओलेस्या उस समय नहा रही थीं। और उन्हें बिजली का तेज झटका लगा जिससे उनकी मौत हो गई। पैरामेडिक्स के मुताबिक, ओलेस्या एक कपड़ों की दुकान में काम करती थीं और चार्जिंग फोन के बाथटब में गिर जाने के चलते वो अपनी जान गंवा बैठी हैं। ओलेस्या की लाश उसकी फ्लैटमेट डारिया ने सबसे पहले देखी। डारिया ने इमरजेंसी ऑपरेटर से बातचीत में कहा कि मैं जब घर पहुंची तो उसके हालात देखकर मेरी चीख निकल गई। उसका चेहरा पीला पड़ चुका था और वो सांस भी नहीं ले रही थी।

russia,dead,mobile phone,charge,bath tub,world news ,बाथटब,करंट

इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने जारी की चेतावनी

इस हादसे के बाद इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने चेतावनी जारी की है। जिसमे कहा गया है कि इस बेहद त्रासदी भरी घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि पानी और इलेक्ट्रिक चीजों को मेन्स के साथ कनेक्ट करने पर खतरनाक परिणाम देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ मोबाइल डिवाइज के साथ भी है। अगर आप अपने स्मार्टफोन को डुबाते हैं तो ज्यादा से ज्यादा ये खराब हो जाएगा लेकिन अगर ये स्मार्टफोन किसी नेटवर्क से कनेक्ट हो और फिर पानी में गिरे तो आप देख ही रहे हैं कि ये कितना खतरनाक हो सकता है। इसलिए प्लीज इस तरह की चीजों से बचे और अपने आपको सुरक्षित रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com